करनाल: जिले के तरावड़ी के पास नेशनल हाइवे पर गुरुवार रात एक सड़क हादसा हो गया. बिहार जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई. बस में 60 से ज्यादा श्रमिक बैठे हुए थे. हादसे में करीब 17 श्रमिक घायल हुए हैं. दो श्रमिकों की हालत गंभीर हैं. जिन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल से कल्पना चावला अस्पताल रेफर किया गया है. बता दें कि, निजी बस में 60 से ज्यादा श्रमिक बिहार के नालंदा जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक बस में प्रवासी श्रमिक और उनके बच्चे कैथल के ढांड से अपने घर बिहार जा रहे थे. श्रमिकों ने 90 हजार रुपये में प्राइवेट बस किराए पर की थी. ये हादसा तब हुआ जब बस तरावड़ी के पास पहुंची और हाई-वे पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी. टक्कर लगने से बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया है. दो श्रमिकों की गंभीर हालत को देखते हुए कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल में भर्ता कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना: सरकार ने निजी अस्पताल में इलाज के रेट किए तय, अब आइसोलेशन बेड के लिए देने होंगे इतने रुपये