करनाल: जिले में मंगलवार को 17 साल के लड़के ने कैथल रोड स्थित यमुना नहर में छलांग लगा दी. लड़के ने कल ही व्हाट्सएप पर लिखा था कि 'मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं, एक दो दिन में मर जाऊंगा'. फिलहाल गोताखोर नहर में पुलिस की मदद से लड़के को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार 17 साल का रोहित 11वीं कक्षा का छात्र था और करनाल के सदर बाजार इलाके का रहने वाला था. वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. उसके माता-पिता मोबाइल पर गेम खेलने से उसे रोकते थे.
ये भी पढ़ें- करनालः मातम में बदली खुशियां, दूल्हे के जीजा की हर्ष फायरिंग में बच्चे को लगी गोली
बीते दिन ही उसने अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस लिख दिया था कि एक या दो दिन में मैं मर जाऊंगा, सभी दोस्त खुश रहो, मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं. आज फिर घरवालों ने मोबाइल पर गेम खेलते वक्त उसे टोक दिया.
इससे वो इतना आहत हो गया कि घर से कहकर गया कि मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं, रास्ते में दोस्त मिले उन्होंने पूछा कहां जा रहा है, तो उसने कहा मैं नहीं बता सकता और ये कहकर चला गया. थोड़ी देर बाद तमाम दोस्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर ढूंढते-ढूंढते नहर पर पहुंचे जहां पर रोहित ने अपने दोस्तों को देखते ही नहर में छलांग लगा दी. फिलहाल गोताखोर नहर में लड़के को ढूंढ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब इस जिले में महिलाओं से अपराध करने वालों की खैर नहीं, रद्द कर दी जाएंगी सभी सरकारी मदद