करनाल: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में करनाल के उरलाना कला गांव के 2 बहादुर बच्चों संदीप और दीपक को सम्मानित किया गया. इन बच्चों ने उरलाना कला गांव में लगे एटीएम मशीन को चोरी होने से बचाया था.
जान पर खेल कर बचाया एटीएम!
जानकारी के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे बच्चों ने घर के सामने कुछ लोग एसयूवी गाड़ी में आए और एसबीआई के एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने लगे. उन्होंने गैस कटर के साथ एटीएम को काटा और मशीन को उठाकर बाहर तक ले आए थे.
ये देख दोनों बच्चों की मां ने उनको उठाया और सारे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद दोनों बच्चों ने अपने घर की छत पर चढ़ उन चोरों को ललकारा और छत पर पड़े ईंट पत्थरों से पथराव कर उनका डटकर मुकाबला किया.
चोरों ने भी ईंट पत्थरों का जवाब हवा में फायरिंग कर दिया लेकिन फिर भी बच्चे बहादुरी से उनका मुकाबला करते रहे और पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी जिसके 15 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसको देख चोर मौके से भाग गए.
पूरे गांव में बने चर्चा का विषय
पूरे गांव में इन बच्चों की बहादुरी की चर्चा हो रही है. इन दोनों बच्चों को बैंक के डीजीएम बाबू खान तथा क्षेत्रीय प्रबंधक गगन कुमार ने सम्मानित किया. दोनों बच्चों ने एटीएम में रखे 22 लाख रुपयों को एटीएम सहित बचाया. बैंक के डीजीएम बाबू खान ने इन बच्चों की बहादुरी की सराहना की.
बैंक के डीजीएम बाबू खान ने कहा कि बच्चे देश का कल है इनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक गगन कुमार ने कहा कि बच्चों ने बैंक के एटीएम को लूटने से बचाकर बहादुरी का काम किया है इन को सम्मानित कर हम गर्व महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- PM किसान सम्मान निधि योजना का एक साल, भिवानी के 1 लाख किसानों ने जताया आभार