ETV Bharat / city

बंबीहा गैंग की धमकी पर एक्शन में करनाल पुलिस, SP ने दिए जांच के आदेश, गैंगस्टर कोटिया का मकान तोड़ने पर दी थी धमकी - बंबीहा गैंग की धमकी

बंबीहा गैंग की धमकी (Bambiha gang threatens Haryana Police) के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है. करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को बंबीहा गैंग की पोस्ट की जांच के आदेश (Haryana Poliice On Bambiha Gang) दिए हैं. दरअसल गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर गैंगस्टर दिलेर कोटिया (Haryana Gangster Diler Kotia) का मकान तोड़ने का विरोध किया था.

Bambiha gang threatens Haryana Police
Bambiha gang threatens Haryana Police
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:46 PM IST

करनाल: बंबीहा गैंग की धमकी (Bambiha gang threatens Haryana Police) के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है. करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को बंबीहा गैंग की पोस्ट की जांच के आदेश (Haryana Poliice On Bambiha Gang) दिए हैं. सोशल मीडिया पर डाली इस पोस्ट के जरिए करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया (Haryana Gangster Diler Kotia) का मकान तोड़ने का विरोध किया गया था.

दरअसल करनाल सहित पूरे हरियाणा में पिछले कई दिनों से गैंगस्टरो द्वारा बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. 2 दिन पहले भी करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया का मकान अवैध बताते हुए करनाल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था. जिसके बाद बबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए करनाल पुलिस को चेतावनी दी थी और अंजाम भुगतने की बात कही थी. बंबीहा गैंग की धमकी के बाद करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं.

करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया.

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस जांच कर रही है कि यह पोस्ट किसने डाली है और कहां से इसे पोस्ट किया गया है. इसके बारे में साइबर सेल से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है. इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने (Karnal SP Gangaram Poonia) कहा कि पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वायरल पोस्ट तो देखते हुए पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे (Bambiha gang post on Haryana police) हुए है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है. इन पर भी पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.

हरियाणा सरकार, पुलिस और DTP को दी थी धमकी: सरकार ने करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई से गुस्साए बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर हरियाणा सरकार, पुलिस और DTP को धमकी दी थी. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि 'तुस्सी कर लय्या, जो करना है. हुन अस्सी करांगे. सही नहीं कित्ता, हुन अस्सी दसांगे कि किद्दा किसे दा घर तोड़दे. अज्ज तो 30 साल पहला दा घर बणया सी उदो कित्थे अवैध सी. जदो डीलर सारा कुछ बेच कर चला गया, उसदा घर वालेयां नाल कोई मतलब नहीं. गैंगस्टर पैदा नहीं होते, इस तरह की हरकतों से गैंगस्टर बनते हैं. खुद देख ले, अब बंदा क्या करे. अब हमने छोड़ना नहीं याद रखना'.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर फिल्मी अंदाज में धमकी, 'LAST WARNING जो सरपंच बना उसके माथे में मारूंगा गोली'

करनाल: बंबीहा गैंग की धमकी (Bambiha gang threatens Haryana Police) के बाद हरियाणा पुलिस एक्शन में आ गई है. करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को बंबीहा गैंग की पोस्ट की जांच के आदेश (Haryana Poliice On Bambiha Gang) दिए हैं. सोशल मीडिया पर डाली इस पोस्ट के जरिए करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया (Haryana Gangster Diler Kotia) का मकान तोड़ने का विरोध किया गया था.

दरअसल करनाल सहित पूरे हरियाणा में पिछले कई दिनों से गैंगस्टरो द्वारा बनाए गए घरों को तोड़ा जा रहा है. 2 दिन पहले भी करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया का मकान अवैध बताते हुए करनाल प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था. जिसके बाद बबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए करनाल पुलिस को चेतावनी दी थी और अंजाम भुगतने की बात कही थी. बंबीहा गैंग की धमकी के बाद करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं.

करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया.

उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस जांच कर रही है कि यह पोस्ट किसने डाली है और कहां से इसे पोस्ट किया गया है. इसके बारे में साइबर सेल से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है. इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने (Karnal SP Gangaram Poonia) कहा कि पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी हुई है. वायरल पोस्ट तो देखते हुए पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे (Bambiha gang post on Haryana police) हुए है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए है. इन पर भी पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी.

हरियाणा सरकार, पुलिस और DTP को दी थी धमकी: सरकार ने करनाल के असंध में गैंगस्टर दिलेर कोटिया के मकान को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया था. इस कार्रवाई से गुस्साए बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर हरियाणा सरकार, पुलिस और DTP को धमकी दी थी. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि 'तुस्सी कर लय्या, जो करना है. हुन अस्सी करांगे. सही नहीं कित्ता, हुन अस्सी दसांगे कि किद्दा किसे दा घर तोड़दे. अज्ज तो 30 साल पहला दा घर बणया सी उदो कित्थे अवैध सी. जदो डीलर सारा कुछ बेच कर चला गया, उसदा घर वालेयां नाल कोई मतलब नहीं. गैंगस्टर पैदा नहीं होते, इस तरह की हरकतों से गैंगस्टर बनते हैं. खुद देख ले, अब बंदा क्या करे. अब हमने छोड़ना नहीं याद रखना'.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर फिल्मी अंदाज में धमकी, 'LAST WARNING जो सरपंच बना उसके माथे में मारूंगा गोली'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.