करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रामनगर के चारखंभा चौक पर जेबीडी कल्याण समिति द्वारा संचालित आपकी रसोई का भी दौरा किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने करनाल के सेक्टर-12 हुडा ग्राउंड में धरती बचाओ विषय पर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके अलावा सीएम ने करनाल स्तिथ अटल पार्क में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण किया. वहीं से मुख्यमंत्री ने करनाल की जनता के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया. मुख्यमंत्री ने करनाल स्तिथ अनाज मंडी में अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्दघाटन भी किया.
ये भी पढ़ेंः सीएए पर सीएम खट्टर का कांग्रेस पर तंज, बोले- ये काम बहुत पहले होना चाहिए था
इस दौरान हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद संजय भाटिया सहित प्रशासन के सभी अधिकारियों ने मजदूर कैंटीन में खाना खाया. मजदूरों को यहां 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. इस प्रकार की हरियाणा में 5 कैंटीनों को खोला गया है. 25 और कैंटीनों को जल्द खोला जाएगा. मुख्यमंत्री ने पुंड्रक और कलामपुरा गांव का भी दौरा किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जेजीपी के विधायक रामकुमार गौतम द्वारा दिए गए इस्तीफे पर कहा कि जेजीपी हमारी सहयोगी पार्टी है. इस पर बोलना उचित नहीं है. ये उनका अपना अंदरूनी मामला है जो वह अपने आप देख लेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रियंका वाड्रा के दंगा पीड़ितों के पास पैदल यात्रा कर हालचाल जानने के मामले पर कहा कि ये सब राजनीतिक ड्रामे हैं, जिसका हमारी पार्टी पर कोई असर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: नूंह में स्कूलों की स्थिति डांवांडोल! बिन गुरू दांव पर हजारों विद्यार्थियों का भविष्य