ETV Bharat / city

असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत - haryana assembly election 2019

ईटीवी भारत की टीम ने असंध से बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उन्होंने मनोहर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और बीजेपी की जीत का दावा किया.

assandh bjp mla bakhshish singh virk latest interview
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:03 AM IST

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में प्रचार में जुटे असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान असंध विधायक ने प्रदेश में एक बार फिर से मनोहर सरकार की जीत का दावा किया.

'बीजेपी पूरी तरह तैयार'

करनाल जिले के असंध हलके के बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बीजेपी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पूरे प्रदेश में लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला.

असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत

'5 साल में शिक्षा पर जोर दिया'

बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि उन्होंने बीते पांच साल में असंध विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया. जिसमें जयसिंहपूरा गांव में लड़कों के लिए करोड़ों की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण हो रहा है. जिसकी कक्षाएं 3 साल पहले ही शुरू हो चुकी हैं. जुंडला में लड़कियों के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से कॉलेज बन रहा है, जिसकी कक्षाएं 1 साल पहले शुरू हो चुकी हैं. और गांव पाढा में गुरुकुल को सरकार ने गोद लेकर कॉलेज का रूप दे दिया है, ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

'सड़कों की भी मरम्मत कराई'
असंध विधानसभा सीट की टूटी सड़कों का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में छाया रहा. इस पर विधायक ने कहा कि सड़कें टूटती हैं, फिर बनती हैं. ये राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसका लगभग 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. असंध की सड़क से पंजाब तक फोर लेन बनेगा, जिसका काम पूरा जोरों से चल रहा है.

मनोहर सरकार की गिनाई उपलब्धियां
असंध विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने जो किया वो आज तक दूसरों ने नहीं किया. मनोहर सरकार ने सफेद कपड़ों में बैठे दलालों को घर बैठाने का काम किया है. पूरे प्रदेश में 70 हजार युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरियां उपलब्ध करवाई गई. जिसका साक्षात प्रमाण जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 36 बिरादरियों ने अपना आशीर्वाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देकर बताया और हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में प्रचार में जुटे असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान असंध विधायक ने प्रदेश में एक बार फिर से मनोहर सरकार की जीत का दावा किया.

'बीजेपी पूरी तरह तैयार'

करनाल जिले के असंध हलके के बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बीजेपी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पूरे प्रदेश में लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला.

असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से खास बातचीत

'5 साल में शिक्षा पर जोर दिया'

बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि उन्होंने बीते पांच साल में असंध विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया. जिसमें जयसिंहपूरा गांव में लड़कों के लिए करोड़ों की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण हो रहा है. जिसकी कक्षाएं 3 साल पहले ही शुरू हो चुकी हैं. जुंडला में लड़कियों के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से कॉलेज बन रहा है, जिसकी कक्षाएं 1 साल पहले शुरू हो चुकी हैं. और गांव पाढा में गुरुकुल को सरकार ने गोद लेकर कॉलेज का रूप दे दिया है, ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.

'सड़कों की भी मरम्मत कराई'
असंध विधानसभा सीट की टूटी सड़कों का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में छाया रहा. इस पर विधायक ने कहा कि सड़कें टूटती हैं, फिर बनती हैं. ये राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसका लगभग 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. असंध की सड़क से पंजाब तक फोर लेन बनेगा, जिसका काम पूरा जोरों से चल रहा है.

मनोहर सरकार की गिनाई उपलब्धियां
असंध विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने जो किया वो आज तक दूसरों ने नहीं किया. मनोहर सरकार ने सफेद कपड़ों में बैठे दलालों को घर बैठाने का काम किया है. पूरे प्रदेश में 70 हजार युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरियां उपलब्ध करवाई गई. जिसका साक्षात प्रमाण जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 36 बिरादरियों ने अपना आशीर्वाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देकर बताया और हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत

Intro:चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख निर्धारित करते ही राजनैतिक गलियारों में हलचल हुई तेज,टिकटार्थी टिकट की जुगत में जुटे तो वही पार्टियां सम्मेलनों ओर रैलियों के माद्यम से जनता के वीच जा वोट बैंक बढ़ाने में जुटी,वही ईटीवी भारत ने हरियाणा का चक्रव्यू कार्यक्रम के तहत करनाल जिले असंध हलके के विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से की बातचीत ।


Body:करनाल जिले के असंध हल्के के विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क के ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बीजेपी पार्टी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

अपने हल्के में किये गए मुख्य तौर पर विकास कार्यों पर विधायक ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा के लिए ज्यादा जोर दिया जिसमें जयसिंहपूरा गांव में लड़कों के करोड़ो की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण हो रहा है जिसकी कक्षाएं 3 साल पहले ही शुरू हो चुकी है, जुंडला में लड़कियों के लिए करोड़ो की लागत से कालेज बन रहा है जिसकी कक्षाएं 1 साल पहले शुरू हो चुकी है ।ओर गावँ पाढा में गुरुकुल सरकार द्वारा गोद ले कालेज का रूप दिया ,यह हमारी सबसे बड़ी उपलाधि है ।

आप के हल्के की टूटी सड़को का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में छाया रहा पर विधायक ने कहा के सड़के टूटती है फिर बनती है । यह राट्रीय राजमार्ग है जिसका लगभग 95 % काम पूरा हो चुका है । चढ़ाओ मोड़ से आगे पंजाब तक फोर लेन बनेगा जिसका काम पूरा जोरो से चल रहा है ।

हमारी सरकार ने जो किया वो आज तक दुसरो ने नही किया वो है सफेद कपड़ो मैं बैठे वीच के दलालों को घर बिठाने का काम किया । पूरे प्रदेश में 70000 युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां उपलब्ध करवाई जिसका साक्षात प्रमाण जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 36 बिरादरीयों ने अपना आशीर्वाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देकर बताया और हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने अपना पर परचम लहराया है ।

ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम नेता जी सुनिए में टीम द्वारा आपके हल्के की ग्राउंड रिपोर्टिंग में जनता ने आपको 10 ,9, 7,4,2 नंबर दिए हैं । जिन लोगों ने आपको दो या चार नंबर दिए हैं उनको वह किस प्रकार से अस्वस्थ करेंगे उन्होंने कहा हमने सभी वर्गों के लोगों के लिए समान विकास किया है अगर सड़क ,गली ,नाला कॉलेज बना है वह किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बना वह विकास सभी के लिए हुआ है , फिर भी जो लोग ऐसे हैं हम उनको जाकर पूछेंगे और उनको बताएंगे कि हमने उनके लिए भी काम किए हैं ।


Conclusion:one 2 one
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.