करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की तैयारी जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में प्रचार में जुटे असंध विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. इस दौरान असंध विधायक ने प्रदेश में एक बार फिर से मनोहर सरकार की जीत का दावा किया.
'बीजेपी पूरी तरह तैयार'
करनाल जिले के असंध हलके के बीजेपी विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि बीजेपी हरियाणा में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को पूरे प्रदेश में लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला.
'5 साल में शिक्षा पर जोर दिया'
बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि उन्होंने बीते पांच साल में असंध विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया. जिसमें जयसिंहपूरा गांव में लड़कों के लिए करोड़ों की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण हो रहा है. जिसकी कक्षाएं 3 साल पहले ही शुरू हो चुकी हैं. जुंडला में लड़कियों के लिए करोड़ों रुपयों की लागत से कॉलेज बन रहा है, जिसकी कक्षाएं 1 साल पहले शुरू हो चुकी हैं. और गांव पाढा में गुरुकुल को सरकार ने गोद लेकर कॉलेज का रूप दे दिया है, ये हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
'सड़कों की भी मरम्मत कराई'
असंध विधानसभा सीट की टूटी सड़कों का मुद्दा हमेशा सुर्खियों में छाया रहा. इस पर विधायक ने कहा कि सड़कें टूटती हैं, फिर बनती हैं. ये राष्ट्रीय राजमार्ग है, जिसका लगभग 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. असंध की सड़क से पंजाब तक फोर लेन बनेगा, जिसका काम पूरा जोरों से चल रहा है.
मनोहर सरकार की गिनाई उपलब्धियां
असंध विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने जो किया वो आज तक दूसरों ने नहीं किया. मनोहर सरकार ने सफेद कपड़ों में बैठे दलालों को घर बैठाने का काम किया है. पूरे प्रदेश में 70 हजार युवाओं को बिना खर्ची और पर्ची के नौकरियां उपलब्ध करवाई गई. जिसका साक्षात प्रमाण जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान 36 बिरादरियों ने अपना आशीर्वाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को देकर बताया और हरियाणा में लोकसभा की 10 की 10 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में फरीदाबाद एनआईटी विधायक नागेंद्र भड़ाना से खास बातचीत