ETV Bharat / city

जिले में करीब 7.37 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक: करनाल उपायुक्त निशांत कुमार - करनाल अनाज मंडी न्यूज

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि गत दिवस तक जिला में करीब 7 लाख 37 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 82 हजार 37 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 3 लाख 3 हजार 655 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 89 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 51 हजार 623 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.

Karnal
Karnal
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:27 PM IST

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे. गत दिवस तक जिले में करीब 7 लाख 37 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया. मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीन बर्बादी की खबरों पर हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया. गत दिवस तक जिला में करीब 7 लाख 37 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 82 हजार 37 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 3 लाख 3 हजार 655 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 89 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 51 हजार 623 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.

उन्होंने गेहूं की आवक के बारे में मंडीवार ब्यौरा देते हुए बताया कि असंध में 93471 मीट्रिक टन, बल्ला में 11137 मीट्रिक टन, बरसत में 8605 मीट्रिक टन, ब्याना में 9866 मीट्रिक टन, गढ़ी बीरबल में 4030 मीट्रिक टन, गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 9546 मीट्रिक टन, घरौंडा में 85216 मीट्रिक टन, घीड़ में 12527 मीट्रिक टन, इंद्री में 59148 मीट्रिक टन, जुंडला में 43040 मीट्रिक टन, करनाल में 1 लाख 23 हजार 764 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 24247 मीट्रिक टन, कुरलन में 1824 मीट्रिक टन, मुनक में 7973 मीट्रिक टन, निगदू में 46725 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 9688 मीट्रिक टन, निसिंग में 79350 मीट्रिक टन, राहड़ा में 3603 मीट्रिक टन, समानाबाहू में 89 मीट्रिक टन, सग्गा में 4249 मीट्रिक टन, सालवन में 12878 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 86428 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई.

ये भी पढ़ें- मीटिंग के बाद भी नहीं माने किसान, गुरनाम चढ़ूनी बोले- मोर्चों पर नहीं होने देंगे कोरोना टेस्ट

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से अपील की कि वे मंडी व परचेज सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क के मंडी में आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें और कोरोना से बचें. उन्होंने कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके.

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला की मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए गए थे. गत दिवस तक जिले में करीब 7 लाख 37 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं की आवक विभिन्न परचेज सेंटरों व मंडियों में हुई जिसे सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा गया. मंडियों से गेहूं उठान तुरंत करवाने के आदेश खरीद एजेंसी को दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीन बर्बादी की खबरों पर हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा गेहूं की खरीद का कार्य 1 अप्रैल से शुरू किया गया. गत दिवस तक जिला में करीब 7 लाख 37 हजार 404 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आवक हुई जिसमें से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 3 लाख 82 हजार 37 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 3 लाख 3 हजार 655 मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 89 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाऊस कार्पोरेशन द्वारा 51 हजार 623 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया.

उन्होंने गेहूं की आवक के बारे में मंडीवार ब्यौरा देते हुए बताया कि असंध में 93471 मीट्रिक टन, बल्ला में 11137 मीट्रिक टन, बरसत में 8605 मीट्रिक टन, ब्याना में 9866 मीट्रिक टन, गढ़ी बीरबल में 4030 मीट्रिक टन, गंगाटेहड़ी पोपड़ा में 9546 मीट्रिक टन, घरौंडा में 85216 मीट्रिक टन, घीड़ में 12527 मीट्रिक टन, इंद्री में 59148 मीट्रिक टन, जुंडला में 43040 मीट्रिक टन, करनाल में 1 लाख 23 हजार 764 मीट्रिक टन, कुंजपुरा में 24247 मीट्रिक टन, कुरलन में 1824 मीट्रिक टन, मुनक में 7973 मीट्रिक टन, निगदू में 46725 मीट्रिक टन, नीलोखेड़ी में 9688 मीट्रिक टन, निसिंग में 79350 मीट्रिक टन, राहड़ा में 3603 मीट्रिक टन, समानाबाहू में 89 मीट्रिक टन, सग्गा में 4249 मीट्रिक टन, सालवन में 12878 मीट्रिक टन तथा तरावड़ी में 86428 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई.

ये भी पढ़ें- मीटिंग के बाद भी नहीं माने किसान, गुरनाम चढ़ूनी बोले- मोर्चों पर नहीं होने देंगे कोरोना टेस्ट

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिला के किसानों से अपील की कि वे मंडी व परचेज सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें. बिना मास्क के मंडी में आने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करें और कोरोना से बचें. उन्होंने कहा कि जो भी किसान मंडी में आए, वह अपने क्रमानुसार ही आएं ताकि समय पर उनकी फसल की खरीद हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.