करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिला में मंगलवार को 551 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है, जबकि इससे पहले आए दिन मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ रहा था तथा मरने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक पहुंच गई थी.
आज रिपोर्ट के अनुसार 6 मौत हुई हैं. इसके साथ-साथ जिले में मंगलवार को कोरोना से संक्रमित 720 नए केस सामने आए है. इतना ही नहीं जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 19883 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 309141 में से 280881 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है.
उन्होंने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि करनाल में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 720 नए केस सामने आए है और 551 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में अब तक 24854 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इनमें से 19883 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 231 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 4740 एक्टिव केस है.