करनाल: सीएम सिटी करनाल में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सोमवार को भी जिले में 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद करनाल में कोरोना मरीजों की संख्या 2149 हो गई है.
करनाल में अब तक 23 की मौत
सोमवार को करनाल में कोरोना से एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है. 67 साल की ये बुजुर्ग महिला सेक्टर-6 की निवासी थीं. ये कोरोना के साथ-साथ कई और बीमारियों से भी ग्रस्त थीं. वहीं इसी के साथ करनाल में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 23 हो गई है. करनाल में अब तक मिले 2149 संक्रमित मरीजों में से 1468 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 658 है.
सोमवार को यहां मिले नए मरीज
करनाल में आज आए 63 नए पॉजिटिव मामलों की बात करें तो इनमें, 6 केस सेक्टर-14, 6 केस नीलोखेड़ी से, 4 केस सेक्टर-13, मोती नगर, विकास नगर, तरावड़ी, शाम नगर, प्रेम कलोनी, सैनी कलोनी, वकील पूरा, रामदेव कलोनी, मंगल कलोनी , शिव कलोनी, राजीव ओम, बसंत विहार से हैं और अन्य मामले जिले के अलग-अलग एरिया से जुड़े है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, 10 लोगों की हुई मौत