ETV Bharat / city

किसानों की किश्त को लेकर चौधरी बीरेंद्र सिंह का विपक्ष पर वार, कहा- चुनाव के नाम पर लोग जनता को बना रहे बेवकूफ

एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह जुलाना हल्के के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधा.

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 7:47 PM IST

जुलाना हल्के के दौरे के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह को मिला सम्मान

जींद: जिले के जुलाना हल्के के कई गांवों में केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दौरा किया और गांव वालों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण भी किया.

विपक्ष पर वार
वहीं किसानों को 6 हजार सालाना दी जाने वाली राशि को लेकर विपक्ष पर वार किया और कहा कि अगर विपक्षियों को ये राशि ऊंट के मुंह में जीरा जैसी लग रही है तो पहले उन्होंने ही किसानों के लिए ये घोषणा क्यों नहीं कर दी.

जींद जिले के लोग भोले हैं और बाहर से आकर लोग चुनाव के नाम पर इन्हें बेवकूफ बना जाते हैं. लेकिन अब जींद की जनता सब समझ चुकी है अब इनकी एक भी चाल नहीं चलेगी.

जींद: जिले के जुलाना हल्के के कई गांवों में केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दौरा किया और गांव वालों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण भी किया.

विपक्ष पर वार
वहीं किसानों को 6 हजार सालाना दी जाने वाली राशि को लेकर विपक्ष पर वार किया और कहा कि अगर विपक्षियों को ये राशि ऊंट के मुंह में जीरा जैसी लग रही है तो पहले उन्होंने ही किसानों के लिए ये घोषणा क्यों नहीं कर दी.

जींद जिले के लोग भोले हैं और बाहर से आकर लोग चुनाव के नाम पर इन्हें बेवकूफ बना जाते हैं. लेकिन अब जींद की जनता सब समझ चुकी है अब इनकी एक भी चाल नहीं चलेगी.




जुलाना हल्के में आज एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री बीरेंदर सिंह ।


विपक्षियो पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे केवल जमीनों को कब्जाने वाले थे हम यह नही करते।

जींद जिले लोग भोले ह।यंहा कोई भी आकर चुनाव लड़ता है ओर इन्हें बेकूफ़ बना जाता ह।कई लोगो का नाम भी लिया ।

किसानों को दी गई पहली किस्त पर कहा कि विपक्ष को इसमें भी राजनीति कर रही है ।

एंकर 
जींद जिले के जुलाना हल्के में केंद्रीय मंत्री वीरेंदर सिंह ने कई गांव का दौरा किया जिसमें उन्होंने पोली हथवाला ढिगाना आदि गांव में जनता समस्या सुनी और केंद्र व प्रदेश की योजनाओं के बारे में निरीक्षण किया कि इन स्कीमों से कितना लाभ ग्रामीणों को मिला है 

 हाल ही में केंद सरकार द्वारा किसानों को 6 हजार सालाना राशि दिए जाने की घोषणा पर अमल कर किसानों को लाभ दिया है और 2 हजार रुपये की पहली किस्त किसानों को मिल भी चुकी है । 

कम राशि पर विपक्ष के सवालों पर कहा कि उन्हें 6 हजार की राशि ऊंट के मुंह मे जीरा लग रही है 
तो केंद्रीय मंत्री का कहना है की हमने तो ये दे ही दिया पहले किसी सरकार ने यह क्यों नहीं दिया ।

जींद जिले के लोग भोले है  उन्हें बहार का कोई भी आकर जींद में चुनाव लड़ बेकूफ़ बना जाता है यहां सब आकर अपनी कर्म भूमि बनाने में लगे है ।  लेकिन अब जींद की जनता सब समझ चुकी है  , 

ग्रामीणों द्वारा चौधरी छोटू राम की मूर्ति लगाने और पार्क बनाने की मांग पर कहा कि यह सब तो पहले की सरकार करती थी जो मूर्ति ओर पार्क के नाम जमीनों पर कब्जे किया करते थे ।हमारी सरकार यह नही करती ।

बाइट-  बीरेंदर सिंह , केंद्रीय मंत्री
 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.