ETV Bharat / city

जींद: हरियाणा के स्कूलों में रोज कराया जा रहा है उठक-बैठक वाला 'योग' - सुपर ब्रेन योग

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के आदेश के बाद से स्कूलों में बच्चे मुर्गे बनकर, कान पकड़कर हर रोज उठक-बैठक कर रहे हैं. सरकार ने इसे 'सुपर ब्रेन योग' करार देते हुए कहा था कि ऐसा करने से बच्चों का दिमाग तेज होता है.

super brain yoga
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 1:11 AM IST

जींद: सजा के तौर पर बच्चों को कराई जाने वाली उठक-बैठक जींद में जीतगढ़ गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को आधा घंटा रोजाना कराई जा रही है, मगर उनका दिमाग बढ़ाने के लिए. योग की भाषा में इसे सुपर ब्रेन योग कहते हैं. इसे करने से बच्चे न सिर्फ फिजिकली बल्कि मेंटली भी फिट रहते हैं और उनकी याददाश्त बढ़ती है.

पांचवी तक के इस स्कूल में करीबन 130 बच्चे पढ़ते हैं. प्रार्थना के समय हर रोज बच्चों से ये सुपर ब्रेन योग करवाया जा रहा है. अध्यापकों का कहना कि ये योग नहीं है बल्कि सुपर ब्रेन योग है ऐसा करने से बच्चों का ब्रेन शांत रहता है और स्मरण शक्ति बढ़ती है.

जींद के सरकारी स्कूल में उठक-बैठक वाली 'योगा' करते हुए बच्चे

ऐसे होता है सुपर ब्रेन योग
दाएं हाथ से बाएं कान और बाएं हाथ से दाएं कान का निचला हिस्सा पकड़कर उठक-बैठक की जाती है. चूंकि कान के निचले हिस्से में खास एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं. जिन्हें दबाने से दिमाग की खास तंत्रिकाओं में सक्रियता बढ़ती है. इस दौरान जीभ को तालू से सटाकर रखना पड़ता है और सांस पर ध्यान देना होता है. इसे लगातार 3 हफ्तों तक करने से फायदा दिखने लगता है.

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने किया शुरू
बता दें कि हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने बच्चों की मानसिक क्षमता बढ़ाने और दिमाग एकाग्रचित करने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है. बोर्ड का दावा है कि ये कोई सजा नहीं बल्कि सुपर ब्रेन योग है. जो सालों से चलती आ रही है लेकिन इसकी अहमियत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन उन्होंने इसकी अहमियत समझते हुए हरियाणा के स्कूल में ये प्रयोग शुरू किया है, जहां अगले एक साल तक बच्चों को इसी तरह कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जाएगी.

छिड़ेगी नई बहस
स्कूलों में बच्चों को सजा के तौर पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराने का सिलसिला लंबे समय से चलते आ रहा है लेकिन स्कूलों में इस तरह के पनिशमेंट का विरोध भी मुखरता से होता रहा है. लेकिन हरियाणा बोर्ड के इस फैसले से अब एक नई बहस छिड़ने वाली है कि क्या वाकई कान पकड़-पकड़ कर उठक-बैठक करने से दिमाग तेज होता है या ये सिर्फ एक अफवाह है.

जींद: सजा के तौर पर बच्चों को कराई जाने वाली उठक-बैठक जींद में जीतगढ़ गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को आधा घंटा रोजाना कराई जा रही है, मगर उनका दिमाग बढ़ाने के लिए. योग की भाषा में इसे सुपर ब्रेन योग कहते हैं. इसे करने से बच्चे न सिर्फ फिजिकली बल्कि मेंटली भी फिट रहते हैं और उनकी याददाश्त बढ़ती है.

पांचवी तक के इस स्कूल में करीबन 130 बच्चे पढ़ते हैं. प्रार्थना के समय हर रोज बच्चों से ये सुपर ब्रेन योग करवाया जा रहा है. अध्यापकों का कहना कि ये योग नहीं है बल्कि सुपर ब्रेन योग है ऐसा करने से बच्चों का ब्रेन शांत रहता है और स्मरण शक्ति बढ़ती है.

जींद के सरकारी स्कूल में उठक-बैठक वाली 'योगा' करते हुए बच्चे

ऐसे होता है सुपर ब्रेन योग
दाएं हाथ से बाएं कान और बाएं हाथ से दाएं कान का निचला हिस्सा पकड़कर उठक-बैठक की जाती है. चूंकि कान के निचले हिस्से में खास एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं. जिन्हें दबाने से दिमाग की खास तंत्रिकाओं में सक्रियता बढ़ती है. इस दौरान जीभ को तालू से सटाकर रखना पड़ता है और सांस पर ध्यान देना होता है. इसे लगातार 3 हफ्तों तक करने से फायदा दिखने लगता है.

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने किया शुरू
बता दें कि हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने बच्चों की मानसिक क्षमता बढ़ाने और दिमाग एकाग्रचित करने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है. बोर्ड का दावा है कि ये कोई सजा नहीं बल्कि सुपर ब्रेन योग है. जो सालों से चलती आ रही है लेकिन इसकी अहमियत पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन उन्होंने इसकी अहमियत समझते हुए हरियाणा के स्कूल में ये प्रयोग शुरू किया है, जहां अगले एक साल तक बच्चों को इसी तरह कान पकड़कर उठक-बैठक कराई जाएगी.

छिड़ेगी नई बहस
स्कूलों में बच्चों को सजा के तौर पर कान पकड़कर उठक-बैठक कराने का सिलसिला लंबे समय से चलते आ रहा है लेकिन स्कूलों में इस तरह के पनिशमेंट का विरोध भी मुखरता से होता रहा है. लेकिन हरियाणा बोर्ड के इस फैसले से अब एक नई बहस छिड़ने वाली है कि क्या वाकई कान पकड़-पकड़ कर उठक-बैठक करने से दिमाग तेज होता है या ये सिर्फ एक अफवाह है.

Intro:यह कैसा योग
कान पकड़ कर उठक-बैठक जो स्कूलों में पहले सजा के तौर पर करवाया जाता था
जींद के सरकारी स्कूल में वही कान पकड़ कर उठक-बैठक आज बना सुपर ब्रेन योग
स्कुल अध्यापको के अनुसार सुपर ब्रेन योग से बढ़ती है स्मरण शक्ति

जीन्द में अध्यापकों द्वारा छोटे छोटे बच्चों से योग के नाम पर हर रोज आधा घंटे तक
दोनों कान पकड़ कर करवाई जाती है उठक बैठक

एंकर :
जीन्द में अध्यापकों द्वारा छोटे छोटे बच्चों से योग के नाम पर हर रोज आधा घंटे तक दोनों कान पकड़ कर उठक बैठक करवाई जाती है | जीन्द के जीतगढ़ गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला का यह मामला है | हम हम आपको बता दें की पांचवी तक के इस स्कूल में करीबन 130 बच्चे पढ़ते हैं

Body:वी ओ :
जीन्द के जीतगढ़ गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में प्रार्थना के समय में हर् रोज यह उठक बैठक करवाई जाती है अध्यापकों का कहना यह योग नहीं है बल्कि सुपर ब्रेन योग है ऐसा करने से बच्चों का ब्रेन शांत रहता है और स्मरण शक्ति बढ़ती है
बाइट : रविंदर कुमार अध्यापक

वी ओ :
अध्यापकों का यह भी कहना है की भिवानी के स्कुल में अध्यापकों द्वारा बच्चों को यह सुपर ब्रेन योग कराते देखा गया था | अच्छा लगा तो उसे इस स्कुल में शुरू कर दिया गया |
बाइट : सरोज बाला अध्यापिकाConclusion:
Last Updated : Aug 20, 2019, 1:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.