जींद: उच्चतर शिक्षा विभाग और जींद जिला प्रशासन के द्वारा राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ वीरवार को जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा ने किया. इस अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राजेश पुनिया और राजकीय महाविद्यालय की प्रधानाचार्य शीला दहिया भी मौजूद रहे.
इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश के कॉलेजों से 70 से भी ज्यादा टीमों ने भाग लिया है और सभी विद्यार्थियों ने दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले तकनीकों को लेकर मॉडल पेश किए. विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक से पेट्रोल और डीजल तेल बनाने, कूड़े कचरे से बिजली बनाने बिना पैडल के प्रयोग साइकिल चलाने समेत भविष्य में मानव जीवन के काम आने वाले कई प्रयोगों के मॉडल पेश किए.
70 स्टॉल लगे
इस प्रदर्शनी में 70 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें जनता को दिखाने के लिए सभी टीमों ने अपने मॉडल रखे हैं. इस प्रदर्शनी का समापन 7 फरवरी को होगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के उपकुलपति शिरकत करेंगे. प्रदर्शनी में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 2000, दूसरी को 1500 और तीसरी को 1000 रुपये राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेले में मिस्त्र के कलाकारों ने बांधा समां, झूम उठे दर्शक