जींद: सरकार स्वच्छता अभियान के प्रचार को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन धरातल पर स्वच्छता अभियान के हालात कुछ और ही हैं. जींद की एकता नगर कॉलोनी की हर गली में सीवर ओवरफ्लो है. पिछले 2 महीने से इस कॉलोनी के सीवरेज लाइन जाम है जिसको लेकर प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है.
गंदा पानी घरों में घुसा
गंदे पानी की वजह से हर घर में बदबू फैल रही है. महिलाओं को शौच के लिए दूसरी कॉलोनी में अपने रिश्तेदारों के यहां जाना पड़ता है. महिलाओं का कहना है कि इससे बड़ी समस्या और क्या होगी कि हमें हर रोज दूसरी कॉलोनी में शौच के लिए जाना पड़ता है. हम सभी प्रशासन से शिकायत कर के थक चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में कॉलोनी के लोगों ने भी ओवरफ्लो सीवरेज की समस्या से परेशान होकर रोष जताया था. इस कॉलोनी के रामचंद्र, जयपाल, दिनेश, समरजीत ने कहा कि सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस चुका है.
इन लोगों ने कहा कि अगर सरकार सुविधाएं ही नहीं दे पा रही है तो फिर तरह-तरह के टैक्स भी लेना बंद करे. लोगों ने बताया कि पिछले 2 महीने से सीवरेज लाइन ठप पड़ी है लेकिन बिल लगातार आ रहा है, जब सीवरेज लाइन काम ही नहीं कर रही तो बिल किस चीज का दिया जा रहा है.
वहीं, जींद के डीसी डॉ. आदित्य दहिया का समस्या को लेकर कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में आया है. मैंने सीवर की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग और हुडा के एक्सईएन से इस बारे में बातचीत की है, जल्द ही इस समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में सामने आया कोरोना वायरस का दूसरा पॉजिटिव केस