जींद: जींद-गोहाना मार्ग पर चलने वाली सहकारी परिवहन समितियों की बसों के चालक-परिचालकों ने बूधवार को पिंडारा गांव के पास अपनी बसें बीच सड़क खड़ी कर बसों का चक्का जाम कर दिया. इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बसें भी चक्का जाम में फंस गईं. बस आपरेटरों ने पिंडारा में चक्का जाम कर नारेबाजी की. इन लोगों ने पिंडारा में रेलवे लाइन के साथ के रास्ते को बसों के आने-जाने के लिए खुलवाने की मांग की.
मुख्य रास्ता बंद है
गौरतलब है कि लंबे समय से जींद सोनीपत हाई-वे पर आरओबी बनाने का काम चल रहा है जिसके चलते मुख्य रास्ता बंद है. बता दें कि लंबे समय से जींद सोनीपत हाईवे पर ओवर ब्रिज भी बनाने का काम चल रहा है जिसके चलते मुख्य रास्ता बंद है.
अस्थाई रास्ते को गड्ढा खोद कर बंद किया
रेलवे लाइन के साथ-साथ एक रास्ता अस्थाई तौर पर बस चालकों द्वारा रास्ता बनाया गया था लेकिन किसी ने गड्ढा खोद कर इसे बंद कर दिया जिसके बाद निजी बस संचालक अपना रोष वक्त करने के लिए चक्का जाम कर डीसी कार्यालय पहुंचे और यहां भी उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की.
दूसरा रास्ता नहीं- चालक
बस चालकों का कहना है कि इस रोड पर कोई कोई रास्ता नहीं है और ये रास्ता किसी व्यक्ति ने गड्ढा खोद कर बंद कर दिया. इसके अलावा अगर गांव के अंदर से निकला जाए तो बस पलटने का खतरा रहता है वो गलियों में बच्चे भी खेलते रहते हैं जिससे उनको भी जान का खतरा है. चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक हाई-वे नहीं खुलता तब तक ये रास्ता खुलवाया जाए और गड्ढा होने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- 550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह