जींद: जिले में भ्रष्टाचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इतने सख्त कानून के बाद भी सरकारी कर्मचारी धड़ल्ले से भ्रष्टाचार कर रहे हैं. ताजा मामला जींद के गांव पोली का है जहां एक पटवारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पटवारी रविन्द्र एक किसान से फसल का मुवावजा जारी करने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.
मुआवजे के एवज में मांगी रिश्वत
पोली गांव के निवासी रमेश कुमार का 2017 का फसल मुआवजा सरकार की तरफ से जारी किया गया था लेकिन पटवारी रविंद्र सिंह ने उस मुआवजे को किसान के खाते में नहीं डाला और डालने के नाम पर उक्त किसान से 20 हजार की रिश्वत देने की मांग की जिस पर किसान रमेश कुमार ने विजिलेंस को शिकायत दी.
20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिस पर विजिलेंस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ जुलाना के तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां विजिलेंस के इशारे पर किसान रमेश ने पटवारी रविंदर को कार्यालय के अंदर ही 20 हजार रुपये दिए. जिसे पटवारी रविंद्र ने अपने पर्स में डाल लिया उसके बाद तुरंत विजिलेंस ने पटवारी को गिरफ्तार किया और 20 हजार रुपये उसके पास से बरामद किए.
विजिलेंस टीम के नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि किसान की शिकायत पर उन्होंने जुलाना तहसील कार्यालय से पटवारी रविंद्र सिंह को ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और कार्रवाई की जा रही है. उक्त आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दलित समाज की बारात रोकने का मामला, पीड़ित परिवार पर बनाया जा रहा समझौते का दबाव !