जींद: बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने सादगी और समाजसेवा का परिचय देते हुए सड़क हादसे में घायल हुए दो बच्चों को स्वयं उठा कर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा रोहतक रोड बाईपास से शहर की तरफ आ रहे थे. तभी दो बच्चे स्कूटी पर सवार थे और उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई जिसमें दोनों बच्चे घायल हो गए और एक बच्चा बेसुध हो गया.
बच्चे को गोद में उठा कर अस्पताल पहुंचाया
वहां से गुजर रहे विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और दोनों बच्चों को गाड़ी में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बिना देरी किए घायल हुए बच्चे को गोद में उठा कर नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया. उन्होंने स्वयं हार्ट बीट को जांचा और तब तक इमरजेंसी में बने रहे जब तक बच्चा होश में नहीं आ गया.
बाद में घटना की सूचना मिलने पर भी परिजन नागरिक अस्पताल पहुंचे. इसके बाद ही वो अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए. विधायक की इस नेकदिली की चर्चा दिनभर होती रही और बच्चों के परिजन भी विधायक को दुआ देते रहे.
कौन हैं कृष्ण मिढ़ा?
आपको बता दें कि कृष्ण मिढ़ा बीजेपी नेता और जींद से विधायक हैं. जींद उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल करने वाले डॉ. कृष्ण मिढ़ा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार फिर जीत हासिल की और जेजेपी प्रत्याशी महावीर गुप्ता को 12476 वोटों से हराया. बता दें उपचुनाव में मिढ़ा ने 12,935 वोटों से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- अयोध्या भूमि विवाद फैसले के बाद कांग्रेस का धरना स्थगित, डीसी को सौंपा ज्ञापन