जींद: राज्य मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में हो रही जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में कुर्सी न मिलने से नाराज होकर जींद के विधायक कृष्ण मिड्डा के चले जाने के मामले में अनूप धानक ने बयान देकर पाशा ही पलट दिया है.
'किसी काम से गए थे कृष्ण मिड्डा'
इस मामले को लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक ने कहा कि कुर्सी का कोई मामला नहीं था. कृष्ण मिड्डा को कोई काम था. इसलिए मीटिंग छोड़कर गए थे, जब अनूप धानक से ये पूछा गया कि फिर क्यों मनाने गए थे तो अनूप ने कहा कि किसी ने गलतफहमी कर दी थी कि एमएलए नाराज होकर चले गए हैं. इसलिए मनाने गया था, जब अनूप से ये सवाल किया गया कि फिर कार्यकर्ता क्यों हंगामा कर रहे थे तो अनूप ने कहा कार्यकर्ताओं को भी गलतफहमी हो गई थी.
हुआ क्या था?
गौरतलब है कि जींद में राज्य मंत्री अनूप धानक की परिवेदना समिति की बैठक में बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्डा को जब कुर्सी नहीं मिली थी. तो मीटिंग से उठकर चले गए थे. विधायक के साथ ही बीजेपी समर्थकों ने भी मीटिंग में हंगामा कर मीटिंग का बायकाट किया था. बीजेपी पदाधिकारियों ने मंत्री पर विधायक को कुर्सी ना देकर अपमानित करने के भी आरोप लगाए थे. उसके बाद मीटिंग डिस्टर्ब हो गई थी.
अनूप धानक, मिड्डा को वापस मीटिंग में लेकर आए
अनूप धानक भी ये कहकर उठ खड़े हुए कि वो खुद एमएलए को मना कर लाते हैं. उसके बाद अनूप धानक अपने काफिले के साथ वहां से रवाना हो गए, कुछ घंटे बाद मंत्री अनूप धानक विधायक कृष्ण मिड्डा को मना मना कर वापस मीटिंग में लेकर आए , तब दोबारा मीटिंग शुरू हो पाई.
प्रदेश में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार
हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी दोनों पार्टियों की गठबंधन सरकार है. लेकिन दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के विचार मेल नहीं खा रहे हैं. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि बीजेपी का कोई बड़ा नेता आता है तो जेजेपी के कार्यकर्ता वहां नहीं मिलते और जेजेपी का कोई मंत्री आता है तो बीजेपी के कार्यकर्ता वहां नहीं पहुंचते.
आज की मीटिंग में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जेजेपी के मंत्री की अध्यक्षता में हो रही बैठक में बीजेपी के विधायक को कुर्सी नहीं मिली. इस तरह की घटनाएं कहीं ना कहीं बीजेपी और जेजेपी समर्थकों के बीच की दूरी को और बढ़ाने का काम कर रही हैं. जो सरकार के स्थायित्व पर बड़ा खतरा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- राज्य मंत्री अनूप धानक के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक को नहीं मिली कुर्सी तो हो गया हंगामा