सिरसा: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही नेताओं की आस्थाएं बदल गई. चार बार जींद से विधायक रहे मांगे राम गुप्ता और उनके बेटे महावीर गुप्ता ने जेजेपी का दामन थाम लिया है. कयास लगाए जा रहे थे कि मांगे राम जींद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन इन कयासों पर अब विराम लग गया है.
जींद विधानसभा सीट से महावीर गुप्ता लड़ेंगे चुनाव
अब जींद विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्ता जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. मांगे राम गुप्ता ने चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते वो अब राजनीति में सक्रिय नहीं है. लेकिन पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनका बेटा महावीर सक्रिय है और उनकी राजनीति भविष्य में महावीर को ही करनी है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता जेजेपी में हुए शामिल, जींद विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
'पूरी ईमानदारी से जेजेपी के लिए करेंगे काम'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि आज तक के अपने राजनीतिक इतिहास में किसी से गद्दारी नहीं की और पूरी ईमानदारी से जेजेपी के लिए काम करेंगे.
जेजेपी को मिली मजबूती
इस दौरान जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज मांगे राम गुप्ता का परिवार जेजेपी में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि मांगे राम गुप्ता के जेजेपी में आने से पार्टी को मजबूती मिली है और इनके नेतृत्व में प्रदेश से बीजेपी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.