जींद: पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ने का एक अनोखा तरीका निकाला है. जिले में अब बिना कागजात और नंबर प्लेट के बाइक इंपाउंड करते समय चालक का बाइक के साथ फोटो खींचा जाएगा और उसका पता भी लिखा जाएगा. बताया जा रहा है कि बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते जींद एसएसपी ओपी नरवाल द्वारा ये आदेश जारी किए गए है.
अक्सर देखने को मिलता था कि इंपाउंड की गई बाइक का रिकॉर्ड मिलान नहीं हो पाता है और इन मामलों में ज्यादातर बाइक चोरी की मिलती है. पुलिस ने जिस व्यक्ति से ये बाइक बरामद की थी उसकी पहचान नहीं हो पाती थी और इस तरह से बाइक चोर पुलिस से बचकर निकल जाते थे.
अब इसी को देखते हुए डीआईजी कम एसएसपी ओमप्रकाश नरवाल ने फैसला लिया कि जब भी किसी बाइक को बिना कागजात, बिना नंबर प्लेट के इंपाउंड किया जाए तो उस समय बाइक सवार का फोटो और पता लिया जाए. ताकि बाइक के रिकार्ड की जांच में बाइक चोरी की मिलती है तो उन आरोपियों को तुरंत ही गिरफ्तार किया जा सके.
ट्रैफिक पुलिस सिपाही तेजेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी और ट्रैफिक डीएसपी के आदेश हैं कि बाइक को इंपाउंड करते समय चेसीस नंबर, इंजन नंबर के साथ ऑनलाइन मिलान किया जाए. ताकि पता चल सके कि बाइक चोरी की है या फिर बाइक सवार व्यक्ति बाइक का असली मालिक है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार को स्कूल कॉलेज खोलने में नहीं करनी चाहिए थी जल्दबाजी: भूपेंद्र हुड्डा
गौरतलब है कि चेकिंग के दौरान बिना कागजात पकड़ी गई बाइक से जिले के अधिकतर थाने भरे पड़े है और इंपाउंड करने के दौरान पुलिसकर्मी कागजात लाकर छुड़वाने की कहकर भेज देते थे, लेकिन उन बाइकों को छुड़वाने के लिए कोई नहीं आता है.
इसके चलते सभी थानों के परिसर ऐसे बाइकों से भरे हुए हैं और कई-कई साल तक ऐसे ही बाइकें खड़ी होने के चलते जर्जर हो जाती हैं. हालांकि बाद में इन वाहनों की नीलामी तक कर दी जाती है.