जींद: भारतीय किसान यूनियन द्वारा रविवार को रोड जाम करने की घोषणा को देखते हुए जींद पुलिस प्रशासन ने 8 डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर और 800 पुलिस कर्मी सड़क पर तैनात कर दिए हैं.
जींद डीएसपी का कहना है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है. डीएसपी का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान नियम तोड़ने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, प्रदेशभर में कृषि विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. किसानों और आढ़तियों का ये विरोध आए दिन विकराल रूप लेता जा रहा है. प्रदेशभर से किसान और आढ़ति द्वारा रोड जाम करने की खबरें आ रही है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि विधेयक को वापस नहीं लेगी, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?