जींद: लॉकडाउन के दौरान रूकी आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के मकसद से प्रशासन ने रियायत दी है. जींद के बाजार में आज से लेफ्ट राइट नियम को खत्म करते हुए दोनों ओर की दुकानें खोली गई हैं. बता दें कि, बीते दिन जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान की अध्यक्षता में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई एक बैठक में बाजार खोलने का फैसला लिया गया था.
लेफ्ट राइट नियम खत्म, दोनों ओर की दुकानें खुली
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिन दुकानों, संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिये गए थे, वह यथावत लागू रहेंगे. जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है मात्र वहीं दुकानें रोजाना खोली जा सकेंगी. दुकानदार सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक बाजार के दोनों ओर की दुकानें खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया था कि व्यापारी लॉकडाउन के दौरान जारी किये गए सभी नियमों की पालना करते हुए दुकान खोलेंगे. उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि वे कोरोना को हराने के लिए दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें.
17 मई से मिल सकती है और छूट
वहीं 17 मई के बाद जींद जिले में लॉकडाउन के नियमों में कई और छूट मिल सकती है. वहीं अब डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर पर फास्ट फूड, आईसक्रीम तथा सब्जी की रेहड़ियां लगाई जा सकती हैं. वहीं एसडीएम ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और ग्राहक को भी इसकी अनुपालना के लिए कहें और साथ ही मास्क का उपयोग करें.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में कोई नया केस नहीं, 40 स्वस्थ होकर पहुंचे घर