जींद: आईजी संजय कुमार ने जींद पुलिस लाइन के मुख्य द्वार, बैरक का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी अश्विन शैणवी, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशनके एक्सईएन नरेश गोस्वामी, एसडीओ जितेन्द्र शर्मा, डीएसपी पुष्पा खत्री, कप्तान सिंह, पुलिस लाईन अधिकारी कृष्ण कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसके बाद आईजी और डीआईजी ने पुलिस लाइन में ही बने बैरक के भवन का भी उद्घाटन किया. साथ ही आईजी ने डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन किया. पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाई गई नई बैरक में 148 जवानों के ठहरने के लिए कमरे बनाए गए हैं. इसमें आधुनिक तरीके से जवानों के मनोरंजन के लिए रिक्रिएशन रूम, जिम व कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं.
जींद पुलिस लाइन का मुख्य द्वार व बाउंड्री वॉल 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ. वहीं, पुलिस लाइन में पुलिस जवानों के लिए बनाई गई नवनिर्मित बैरक भी 3 करोड़ 99 लाख रुपये से बनाई गई है. डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का भवन 6 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ हैं. तीनों भवनों पर कुल 12 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि खर्च हुई.
ये भी पढ़ें- कोरोना: सीटीयू की बसों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज