जींद: पंचायती राज क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली महिलाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है. हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि पंचायती राज क्षेत्र में बेहतर कार्य करनें वाली महिला जन-प्रतिनिधियों को पंचायत विभाग द्वारा स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा.
ये घोषणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जींद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम के दौरान की है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का पंचायत विभाग ऐसी सौ महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित करगें जिन्होंने पंचायती राजक्षेत्र में अतिरिक्त बेहतर कार्य किया है जिसमें जिला परिषद की सदस्या, ग्राम संरपच, ग्राम पंचायत सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य शामिल रहेंगी.
उन्होंने कहा कि यह सम्मान इन महिला जन प्रतिनिधियों को इस माह के दौरान ही कार्यक्रम का आयोजन कर दिया जाएगा. सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का सरकार द्वारा लिया गया फैसला सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को एक नई उड़ान देने का काम करेगा.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, कांग्रेस में खींचतान जारी