ETV Bharat / city

बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव- डिप्टी सीएम चौटाला

प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय निकाय चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Haryana Deputy Chief Minister
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:49 PM IST

जींद: उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि आगामी स्थानीय निकाय (Haryana local body elections) चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जेजेपी की तरफ से एक कोर कमेटी बनाई गई है. इसमें सरदार निशान सिंह, केसी बांगड़ व राजेन्द्र लितानी को शामिल किया गया है. ये टीम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करके आगे की रणनीति तैयार करेगी. वहीं, कार्यकर्ताओं की जिलास्तर पर चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र एवं नागरिकों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं. उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन के साथ लगते पांच देशों की सीमाओं चाहे सर्बिया हो पोलैंड हो या अन्य देश हो, इन सभी पांचों देशों के दूतावास की स्पेशल यूनिट बॉर्डर पर तैनात है. अगर कोई छात्र या नागरिक इन पांचों देशों में से किसी भी एक देश में सड़क मार्ग से जाता है तो उनको बिना रुकावट के प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार इन देशों के संपर्क में हैं. हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.
वहीं, राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली करने के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा बजट सेशन में अभी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होना है. इसके बाद 7 मॉर्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे. इस बजट में सरकार प्रदेश की जनता को कई सौगात देगी. डिप्टी सीएम चौटाला का ग्रामीणों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उचाना हलके से मिलने आए बुजुर्गों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में भी बिठाया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद मुख्यालय सहित हलके के कई गांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार से शुरू हुआ 50वां रोज फेस्टिवल, हजारों की तादाद में पहुंचे सैलानी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

जींद: उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि आगामी स्थानीय निकाय (Haryana local body elections) चुनाव बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ेगी. जेजेपी की तरफ से एक कोर कमेटी बनाई गई है. इसमें सरदार निशान सिंह, केसी बांगड़ व राजेन्द्र लितानी को शामिल किया गया है. ये टीम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और अन्य नेताओं के साथ चर्चा करके आगे की रणनीति तैयार करेगी. वहीं, कार्यकर्ताओं की जिलास्तर पर चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र एवं नागरिकों को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं. उनकी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यूक्रेन के साथ लगते पांच देशों की सीमाओं चाहे सर्बिया हो पोलैंड हो या अन्य देश हो, इन सभी पांचों देशों के दूतावास की स्पेशल यूनिट बॉर्डर पर तैनात है. अगर कोई छात्र या नागरिक इन पांचों देशों में से किसी भी एक देश में सड़क मार्ग से जाता है तो उनको बिना रुकावट के प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार इन देशों के संपर्क में हैं. हर नागरिक को सुरक्षित वापस लाया जाएगा.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.
वहीं, राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली करने के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने कहा बजट सेशन में अभी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण होना है. इसके बाद 7 मॉर्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बजट पेश करेंगे. इस बजट में सरकार प्रदेश की जनता को कई सौगात देगी. डिप्टी सीएम चौटाला का ग्रामीणों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उचाना हलके से मिलने आए बुजुर्गों को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने साथ हेलीकॉप्टर में भी बिठाया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद मुख्यालय सहित हलके के कई गांव में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शिरकत की.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार से शुरू हुआ 50वां रोज फेस्टिवल, हजारों की तादाद में पहुंचे सैलानी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.