जींद: पिंडारा गांव में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इसमें 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?
पिंडारा गांव के रिटायर्ड तहसीलदार जयबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो और उसकी पत्नी प्रेमवती घर पर थे. इस दौरान उनके घर के आगे एक कार रूकी. इस कार में रिटायर्ड डीएसपी रोशनी देवी, उसके लड़के नवदीप और नवनीत और एक अन्य युवक वजीर भी था. उन्होंने आते ही उन दोनों पर हमला कर दिया.
उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और सभी हमलावार कार में सवार हो फरार हो गए. उसने आरोप लगाया कि एक जनवरी को उसके बेटे संजीत को रिटायर्ड डीएसपी रोशनी देवी के बेटे नवदीप ने मोबाइल कॉल कर रुपये मांगे थे और न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. फिर अब घर में घुसकर उन पर हमला कर दिया. उन्होंने किसी से कोई रुपये नहीं लिया हैं.
दूसरे पक्ष ने क्या कहा?
दूसरे पक्ष की रिटायर्ड डीएसपी रोशनी देवी ने आरोप लगाया कि जयबीर के लड़के संजीत करनाल में पीओ के पद पर कार्यरत है. उसने मेरे बेटे नवनीत को नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख रुपये लिए थे. जब उसने नौकरी नहीं लगवाई तो पैसे वापस मांगे. इस पर उन्होंने 31 जनवरी को राशि ले जाने को कहा था, लेकिन 31 जनवरी को भी उन्होंने पैसे नहीं दिए.
उसके बाद 2 जनवरी को पैसे देने का समय दिया था.
रविवार को वो और उसके दोनों बेटे नवदीप, नवनीत और भतीजा वजीर कार में सवार होकर पैसे लेने उनके घर पहुंचे तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया. शोर शराबा कर बड़ी मुश्किल से वो उनके चंगुल से भागने में कामयाब हो पाए. इसमें उसको तथा दोनों बेटों को चोटें आई हैं.
दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच शुरू
पुलिस ने मारपीट मामले में दोनों पक्षों के बयान लिखवाए हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामला पैसे लेन-देन का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- धर्म भ्रष्ट किए बिना टेस्ट करना चाहते हैं नॉन वेज तो पहुंच जाएं सूरजकुंड मेला!