ETV Bharat / city

जींद में बिजली कर्मचारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:14 PM IST

जींद में बिजली कर्मचारियों ने गुरुवार को विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सड़क पर मार्च निकाला और नारेबाजी की.

power workers protest in jind
power workers protest in jind

जींद: जिले में बिजली कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों ने पहले बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के धरने को समर्थन दिया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पहुंचे और विरोध जताने के लिए कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की.

बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता धर्मबीर भम्भेवा ने बताया कि हम लगातार अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जींद के बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी के कानून चला रहे हैं. जबकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जो नियम बनाए हैं उस नियम के अनुसार कर्मचारियों को प्रमोट किया जाना है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से अधिकारी ने मामला लटकाया हुआ है.

अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

धर्मबीर भम्भेवा ने बताया कि कर्मचारियों की अनेक मांगें हैं जिनको लेकर अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. खुद अधिकारी तो नई बिल्डिंग में आकर शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन कई ऐसे बिजली घर हैं जहां बिल्डिंग खस्ता हालत में है.

महिलाओं के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. विभाग को कई बार कहा जा चुका है कि किराये पर बिल्डिंग लेकर उसमें कार्यालय शिफ्ट किया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कर्मचारियों ने विभाग में हो रहे निजीकरण के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ध्वजारोहण नहीं करेंगे गृह मंत्री अनिल विज

जींद: जिले में बिजली कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों ने पहले बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के धरने को समर्थन दिया और उसके बाद नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता के कार्यालय पहुंचे और विरोध जताने के लिए कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की.

बिजली कर्मचारी यूनियन के नेता धर्मबीर भम्भेवा ने बताया कि हम लगातार अपनी मांगों को लेकर अधीक्षक अभियंता को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जींद के बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमर्जी के कानून चला रहे हैं. जबकि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए जो नियम बनाए हैं उस नियम के अनुसार कर्मचारियों को प्रमोट किया जाना है, लेकिन पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से अधिकारी ने मामला लटकाया हुआ है.

अपनी मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

धर्मबीर भम्भेवा ने बताया कि कर्मचारियों की अनेक मांगें हैं जिनको लेकर अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. खुद अधिकारी तो नई बिल्डिंग में आकर शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन कई ऐसे बिजली घर हैं जहां बिल्डिंग खस्ता हालत में है.

महिलाओं के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. विभाग को कई बार कहा जा चुका है कि किराये पर बिल्डिंग लेकर उसमें कार्यालय शिफ्ट किया जाए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कर्मचारियों ने विभाग में हो रहे निजीकरण के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ध्वजारोहण नहीं करेंगे गृह मंत्री अनिल विज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.