जींद: पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. गांव आसन निवासी जयबीर के 12 वर्षीय बेटे आर्यन को बुधवार सुबह पेट में दर्द होनेे पर उसे पिल्लूखेड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.
जहां से हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल के चिकित्सकों ने सुबह 11 बजे उसे रेफर कर दिया. जिस पर परिजन उसे जींद के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, मगर उसे वहां से नागरिक अस्पताल भेज दिया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
आर्यन के पिता जयबीर ने कहा कि सुबह लगभग तीन बजे आर्यन के पेट में दर्द होने के साथ उल्टी होने लगी थी. वो उसे लेकर पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल गया. बेटे की हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों से रेफर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी. बाद में हालत बिगड़ती देखकर चिकित्सक ने उसके बेटे को रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- पानीपत में रिश्तों का कत्ल! बहन पर लगा भाई का मर्डर करवाने का आरोप
जयबीर ने आरोप लगाया कि निजी अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही से उसके बेटे की मौत हुई है. बच्चे की मौत की जानकारी मिलने के बाद पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची और शव का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने कहा कि बच्चे के पिता ने निजी चिकित्सालय के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. चिकित्सक बोर्ड द्वारा बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.