जींद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जिला जींद मुख्यालय पहुंचे. जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने आगामी संगठन रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं को भी आवश्क दिशा-निर्देश दिए. प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने जिले के सभी बीजेपी पार्षदों और ब्लॉक समिति के सदस्यों के साथ भी जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर बैठक की.
पत्रकारवार्ता में धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही किसान हित में तीन अध्यादेश लागू किए जो कि पूर्णतः किसान के हित में है, किंतु कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंडियों में सरकारी खरीद पहले की तरह होगी. जिसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. जबकि किसान के पास विकल्प रहेगा कि वो अपनी फसल को मंडी के अंदर बेचना चाहता है अथवा बाहर. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा. विपक्ष किसानों बरगला रहा है, आने वाले समय मे इनकी पोल खुल जाएगी.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के 70वें जन्मदिवस पर जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा और इसी दिन प्रदेश में 70 नए अटल सेवा केन्द्र स्थापित होंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती के अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे.
उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान मोदी को हां पॉलिथिन को ना कार्यक्रम आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य लोगों में पॉलिथिन के बैग प्रयोग न करने बारे लोगों को प्रेरित किया जाएगा और घर-घर कपड़े या जूट के थैले पहुंचाए जाएंगे और ये अपील की जाएगी कि इन थैलों का प्रयोग बाजार से सब्जी और अन्य सामान लाने के लिए करें.
ये भी पढ़ें- साल के अंत तक तैयार हो सकती है को-वैक्सीन, रोहतक PGI के डॉक्टरों ने दिए संकेत