जींद: जाटलैंड नें रैली करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने आगामी चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है. अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी जमकर तारीफ की और हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि जाति व वर्ग की राजनीति करने वाले नेताओं ने हरियाणा में नफरत और भेदभाव का माहौल बना रखा था. मनोहर लाल की सरकार ने इसे खत्म कर पूरे राज्य का समान विकास कराया और जनता में उम्मीद की लौ जलाई.
अमित शाह ने कहा कि हम हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में 75 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता हमें इसके अनुरूप कामयाब बनाएगी. मैं हरियाणा में जब भी आया यहां की जनता ने हमेशा मेरी झोली भरी है. विधानसभा चुनाव में आया तो यहां पहली बार भाजपा की सरकार बना दी. लोकसभा चुनाव में आया अपार प्यार दिया और इस बार भी चुनाव होंगे तो वीरभूमि के लोग मनोहर लाल को आशीर्वाद देंगे.
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले जाट नेता और राज्यसभा सदस्य बीरेंद्र सिंह ने ये रैली बुलाई थी. वहीं शाह ने जींद से ही चुनावी शंखनाद क्यों किया इसके कई मायने लगाए जा रहे हैं. शाह के जींद में बिगुल फूंकने के कई मायने हैं, एक तो जींद को ‘राजनीतिक राजधानी’ कहा जाता है, क्योंकि प्रदेश के राजनीतिक दलों के कई दिग्गजों ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत इसी धरती से की है और दूसरा जींद उपचुनाव के नतीजों ने हरियाणा बीजेपी के भविष्य की राजनीति की एक अलग तस्वीर पेश कर दी. क्योंकि जाटलैंड जींद में बीजेपी ने 52 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार कमल खिलाया था.