ETV Bharat / city

जींद डबल मर्डर: उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म - जींद डबल मर्डर आरोपी गिरफ्तार

नरवाना के गांव ढाबी टेकसिंह में हुए डबल मर्डर के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं.

jind double murder accused arrested
jind double murder accused arrested
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 8:59 PM IST

जींद: गांव ढाबी टेकसिंह में बीती 12 जनवरी की रात को हुए महिला रणबीर कौर व उसके बेटे हरप्रीत की हत्या करने के आरोपित नन्हू को गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपित ने खुलासा किया कि वृद्धा रणबीर कौर की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.

इसके बाद महिला की जेब से 100 रुपये की नकदी व घर में लगी एलईडी उतारकर ले गया. पुलिस रिमांड के दौरान हत्या में प्रयोग किए गए चाकू, चोरी की गई एलईडी की बरामदगी करेगी. डीसीपी ताहिर हुसैन ने बताया कि गांव ढाबी टेकसिंह निवासी 64 वर्षीय रणबीर कौर व उसके बेटे 47 वर्षीय हरप्रीत की हत्या गांव के ही नन्हू ने की थी.

उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म

ये भी पढ़ें- जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया

नन्हू से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो गांव में अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करता था. अक्सर हरप्रीत उसके पास शराब लेने के लिए आता था. पिछले दिनों आरोपी की बहन को लड़का हुआ था और शगुन देने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने हरप्रीत से 20 हजार रुपये उधार मांग लिए.

इस पर हरप्रीत ने कहा कि उसके ठेके पर दी गई खेत की जमीन के डेढ़ लाख रुपये आने हैं. उसमें से वो 20 हजार रुपये दे देगा. नन्हू 12 जनवरी रात को रुपये लेने के लिए गया तो हरप्रीत शराब पी रहा था और वो उसके पास बैठ गया. जब हरप्रीत को ज्यादा नशा हो गया तो उसने रुपये देने का जिक्र किया, लेकिन हरप्रीत ने जमीन के ठेके के रुपये नहीं आने की बात कही.

उसने सोचा कि जानबूझकर हरप्रीत रुपये उधार नहीं दे रहा. इसलिए कुर्सी पर बैठे हरप्रीत के हाथों को पीछे बांध दिया और उसके बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही हरप्रीत की मां रणबीर कौर के साथ रेप कर उनकी भी हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद 100 रुपये की नकदी व एलईडी लेकर आरोपी फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

जींद: गांव ढाबी टेकसिंह में बीती 12 जनवरी की रात को हुए महिला रणबीर कौर व उसके बेटे हरप्रीत की हत्या करने के आरोपित नन्हू को गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार करके तीन दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपित ने खुलासा किया कि वृद्धा रणबीर कौर की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था.

इसके बाद महिला की जेब से 100 रुपये की नकदी व घर में लगी एलईडी उतारकर ले गया. पुलिस रिमांड के दौरान हत्या में प्रयोग किए गए चाकू, चोरी की गई एलईडी की बरामदगी करेगी. डीसीपी ताहिर हुसैन ने बताया कि गांव ढाबी टेकसिंह निवासी 64 वर्षीय रणबीर कौर व उसके बेटे 47 वर्षीय हरप्रीत की हत्या गांव के ही नन्हू ने की थी.

उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म

ये भी पढ़ें- जींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया

नन्हू से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो गांव में अवैध तरीके से शराब बेचने का काम करता था. अक्सर हरप्रीत उसके पास शराब लेने के लिए आता था. पिछले दिनों आरोपी की बहन को लड़का हुआ था और शगुन देने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने हरप्रीत से 20 हजार रुपये उधार मांग लिए.

इस पर हरप्रीत ने कहा कि उसके ठेके पर दी गई खेत की जमीन के डेढ़ लाख रुपये आने हैं. उसमें से वो 20 हजार रुपये दे देगा. नन्हू 12 जनवरी रात को रुपये लेने के लिए गया तो हरप्रीत शराब पी रहा था और वो उसके पास बैठ गया. जब हरप्रीत को ज्यादा नशा हो गया तो उसने रुपये देने का जिक्र किया, लेकिन हरप्रीत ने जमीन के ठेके के रुपये नहीं आने की बात कही.

उसने सोचा कि जानबूझकर हरप्रीत रुपये उधार नहीं दे रहा. इसलिए कुर्सी पर बैठे हरप्रीत के हाथों को पीछे बांध दिया और उसके बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद दूसरे कमरे में सो रही हरप्रीत की मां रणबीर कौर के साथ रेप कर उनकी भी हत्या कर दी. दोनों की हत्या करने के बाद 100 रुपये की नकदी व एलईडी लेकर आरोपी फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.