नरवाना: हरियाणा में विधानसभा चुनाव अगले महीने होने वाले हैं. राजनीतिक पार्टियां कार्यकर्ताओं और जनता को मनाने में लगी हैं. इसी बीच राजनीतिक दलों को एक के बाद एक झटके भी लग रहे हैं. इनेलो के बाद अब आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा के अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह सहित 15 पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब नरवाना में आम आदमी पार्टी का कोई मुख्य कार्यकर्ता भी नहीं बचा है.
पार्टी को किया बाय-बाय
आम आदमी पार्टी से नाराज लोगों यह इस्तीफा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अड़ियल रवैए को देखते हुए दिया. आम आदमी की पार्टी की एक बैठक नरवाना पब्लिक धर्मशाला में सिरसा लोकसभा अध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें नरवाना मंडल के 15 पद अधिकारियों ने उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. लोगों ने आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका उतार कर पार्टी को हमेशा के लिए बाय -बाय कर दिया.
15 लोगों ने अपने पद से दिया इस्तीफा
वहीं सरदार हरचरण सिंह ने कहा कि आज नरवाना संगठन मंत्री ओम दत्त शर्मा सहित 15 लोगों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं. इसका मुख्य कारण पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का कड़ा रवैया है. हमें दुख हो रहा है कि हम इस पार्टी के साथ लगे, लेकिन लोगों को इंसाफ नहीं मिला.