ETV Bharat / city

साइक्लोन तौकते के कारण हरियाणा में आज मौसम बदलने के आसार, 21 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी - अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन

अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन तौकते व संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में 18 मई से फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

weather-in-haryana-will-also-change-on-tuesday-due-to-cyclone-heat-will-increase-after-may-21
साइक्लोन तौकते के कारण हरियाणा में मंगलवार को भी बदलेगा मौसम
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:14 PM IST

Updated : May 18, 2021, 11:38 AM IST

हिसार: अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन तौकते (चक्रवाती तूफान) व संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में 18 मई से फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने जैसा पहले पूर्वानुमान दिया था. उसी अनुसार 13-14 मई को अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बना, जिसके बाद 16 मई की रात को तौकते साइक्लोन ने अति सीवियर साइक्लोन का रूप धारण कर लिया.

Weather in Haryana will also change on Tuesday due to cyclone
अरब सागर में अति सीवियर साइक्लोन तौकते

यह साइक्लोन उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ते हुए गुजरात के तटों के आसपास 17 मई देर रात्रि या 18 मई सुबह तक पहुंचने की संभावना बन रही है और 18 मई को ही इसका लैंडफॉल होने की संभावना है. जिससे इसकी तीव्रता में कमी होने की पूरी संभावना है. जिससे यह साइक्लोन व बाद में डिप्रेशन का रूप ले लेगा.

ये भी पढ़ें- समुद्री इलाकों में तांडव मचाने के बाद हरियाणा की तरफ बढ़ रहा तूफान तौकते, इस दिन तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान तौकते के कारण गुजरात-राजस्थान होते हुए नमी वाली हवाएं हरियाणा राज्य की तरफ बढ़ने व एक संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 18 मई को मौसम में बदलाव होने की संभावना है.

Weather in Haryana will also change on Tuesday due to cyclone
शाम 6 बजे तक का सैटेलाइट व्यू (17.05.2021)

18 मई की रात से 20 मई के बीच हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. इस वेदर सिस्टम का प्रभाव 21 मई को कम हो जाने की संभावना से हरियाणा में 21 मई को भी कुछ एक स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बारिश व बाद में मौसम खुश्क होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पर भी पड़ सकता है चक्रवाती तूफान तौकते का प्रभाव, जानें किन जिलों पर पड़ेगा असर

हिसार: अरब सागर में बने अति सीवियर साइक्लोन तौकते (चक्रवाती तूफान) व संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में 18 मई से फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने जैसा पहले पूर्वानुमान दिया था. उसी अनुसार 13-14 मई को अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बना, जिसके बाद 16 मई की रात को तौकते साइक्लोन ने अति सीवियर साइक्लोन का रूप धारण कर लिया.

Weather in Haryana will also change on Tuesday due to cyclone
अरब सागर में अति सीवियर साइक्लोन तौकते

यह साइक्लोन उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ते हुए गुजरात के तटों के आसपास 17 मई देर रात्रि या 18 मई सुबह तक पहुंचने की संभावना बन रही है और 18 मई को ही इसका लैंडफॉल होने की संभावना है. जिससे इसकी तीव्रता में कमी होने की पूरी संभावना है. जिससे यह साइक्लोन व बाद में डिप्रेशन का रूप ले लेगा.

ये भी पढ़ें- समुद्री इलाकों में तांडव मचाने के बाद हरियाणा की तरफ बढ़ रहा तूफान तौकते, इस दिन तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान तौकते के कारण गुजरात-राजस्थान होते हुए नमी वाली हवाएं हरियाणा राज्य की तरफ बढ़ने व एक संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश में 18 मई को मौसम में बदलाव होने की संभावना है.

Weather in Haryana will also change on Tuesday due to cyclone
शाम 6 बजे तक का सैटेलाइट व्यू (17.05.2021)

18 मई की रात से 20 मई के बीच हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. इस वेदर सिस्टम का प्रभाव 21 मई को कम हो जाने की संभावना से हरियाणा में 21 मई को भी कुछ एक स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बारिश व बाद में मौसम खुश्क होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पर भी पड़ सकता है चक्रवाती तूफान तौकते का प्रभाव, जानें किन जिलों पर पड़ेगा असर

Last Updated : May 18, 2021, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.