हिसार: शनिवार को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हिसार के कांग्रेस भवन (Congress Bhawan Hisar) पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने आदमपुर उपचुनाव का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कुलदीप विश्नोई को लेकर कहा कि उन्होंने कभी भी आदमपुर की जनता के लिए आवाज नहीं उठाई. कुलदीप विश्नोई के बारे में उन्होंने कहा कि ये न तो जाट के हैं और ही बिश्नोईयों के.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कुलदीप बिश्नोई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष (Udaybhan comment on Kuldeep Bishnoi) किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बुजुर्गों के साथ धोखा किया है. बीजेपी ने लगभग 5 लाख बुजुर्गों को मिलने वाला पेंशन काट दिया है. हमारी सरकार आएगी तो बुजुर्गों को 12 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव (Haryana Adampur by election) को लेकर उदयभान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकदम तैयार है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुलदीप के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तो कहते थे कि उनके संपर्क में पार्टी के कई एमएलए हैं, लेकिन कोई भी कांग्रेस छोड़कर उनके साथ नहीं गया. बीजेपी के सत्ता में रहते हुए भी कई पूर्व विधायकों ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता के साथ कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा धोखा ही किया है. वह अभीतक अपने पिता के नाम पर ही राजनीति चमकाते आए हैं.
उदयभान यहीं नहीं रुके, कुलदीप बिश्नोई को लेकर आगे उन्होंने कहा कि वह बिन पैंदे का लोटा हैं. वह अवसर देखकर कभी भी किसी से बात कर सकते हैं. उदयभान ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही अपने प्रत्याशी की घोषणा करेगी.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती के मौके पर हम सभी एकत्रित हुए हैं. इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के भारतीय राजनीति में किए गए योगदान के बारे में चर्चा की.