ETV Bharat / city

हिसार: चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार - पीतल के सिक्कों के साथ दो गिरफ्तार हिसार

हिसार पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को चांदी की छतरी, गिल्ट और पीतल के सिक्के बरामद हुए हैं.

Two arrested including silver and brass coins in hisar
चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:05 AM IST

हिसार: हिसार की पुलिस चौकी पड़ाव की पुलिस टीम ने अम्बेडकर बस्ती विकास नगर से दो लड़कों को गिरफ्तार कर उनसे चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्के बरामद किए हैं.

पुलिस चौकी पड़ाव की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अम्बेडकर बस्ती में मौजूद थी. तभी मेन रोड GJU हिसार की तरफ दो लड़के आते दिखाई दिए. जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने दोनों लड़कों को काबू करके नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज व दूसरे ने अपना नाम सन्नी बताया.

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मनोज के हाथ में लिए पॉलीथिन लिफाफे से चांदी, पीतल, गिलट की छतरियाँ व मुकुट और सन्नी की पैंट की जेब से सिक्के बरामद हुए. बरामद सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट के बारे में पूछताछ करने पर दोनों कोई जवाब नहीं दे सके.

बरामद चांदी, पीतल, गिलट छतरियाँ व मुकुट का वजन करवाया गया तो चांदी मुकुट 88 ग्राम, चांदी की छह छतरियाँ 121 ग्राम और पीतल ,गिल्ट की तीन छतरियों, चैन का वजन 673 ग्राम व सन्नी से 294 रुपए के 211 सिक्के बरामद हुए. बरामद किए गए सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट को कब्जा में लेकर पुलिस ने मनोज व सन्नी के खिलाफ थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हमने ये सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट एक सोनू नाम के लड़के से लिए थे. आरोपी आदतन चोर है. अम्बेडकर बस्ती निवासी सन्नी पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज़ हैं. आरोपी सोनू की तलाश जारी है. आरोपी मनोज व सन्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में सीएम ने उठाया SYL का मुद्दा, केंद्र से दखल की अपील

हिसार: हिसार की पुलिस चौकी पड़ाव की पुलिस टीम ने अम्बेडकर बस्ती विकास नगर से दो लड़कों को गिरफ्तार कर उनसे चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्के बरामद किए हैं.

पुलिस चौकी पड़ाव की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान अम्बेडकर बस्ती में मौजूद थी. तभी मेन रोड GJU हिसार की तरफ दो लड़के आते दिखाई दिए. जो पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने दोनों लड़कों को काबू करके नाम-पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज व दूसरे ने अपना नाम सन्नी बताया.

पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर मनोज के हाथ में लिए पॉलीथिन लिफाफे से चांदी, पीतल, गिलट की छतरियाँ व मुकुट और सन्नी की पैंट की जेब से सिक्के बरामद हुए. बरामद सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट के बारे में पूछताछ करने पर दोनों कोई जवाब नहीं दे सके.

बरामद चांदी, पीतल, गिलट छतरियाँ व मुकुट का वजन करवाया गया तो चांदी मुकुट 88 ग्राम, चांदी की छह छतरियाँ 121 ग्राम और पीतल ,गिल्ट की तीन छतरियों, चैन का वजन 673 ग्राम व सन्नी से 294 रुपए के 211 सिक्के बरामद हुए. बरामद किए गए सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट को कब्जा में लेकर पुलिस ने मनोज व सन्नी के खिलाफ थाना शहर हिसार में आईपीसी की धारा 379/411 के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हमने ये सिक्के, चांदी, पीतल व गिल्ट की छतरियाँ, मुकुट एक सोनू नाम के लड़के से लिए थे. आरोपी आदतन चोर है. अम्बेडकर बस्ती निवासी सन्नी पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज़ हैं. आरोपी सोनू की तलाश जारी है. आरोपी मनोज व सन्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में सीएम ने उठाया SYL का मुद्दा, केंद्र से दखल की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.