हिसार: भजनलाल सरकार में गृह मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुभाष बत्रा ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 72 साल की उम्र में आज तक ऐसा होते नहीं देखा कि किसी के आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगातार तीन दिन तक जांच के नाम पर कार्रवाई चलती रहे और कुछ ना निकले.
'द्वेष भावना के साथ बीजेपी कर रही काम'
पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वेष की भावना के साथ कार्रवाई कर रही है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक भय का माहौल बनाने में जुटी है. सुभाष बत्रा ने कहा कि समस्त किसान कांग्रेस की ओर से इस पूरे प्रकरण की कड़ी निंदा करते हैं.