हिसार: श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनाज मंडी में धान, बाजरा व नरमा आदि फसलों की खरीद में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने दें. उन्होंने कहा कि खरीद एजेंसी किसानों की फसल को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने उपरांत उठान कार्य भी तेजी से करवाएं.
बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार ने भी मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ बुधवार को उकलाना व बरवाला की अनाज मंडियों में जाकर स्वयं खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और खरीद कार्यों का जायजा लिया. एसडीएम राजेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को अनाज मंडी में फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना आने दी जाए और अगर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो उसका प्राथमिकता के तौर पर समाधान करवाया जाए.
उन्होंने धान की ढेरियों पर जाकर सरकारी रेट पर खरीद एजेंसी से खरीद करवाई और किसानों से मिलकर खरीद कार्यों के बारे में बातचीत की. उन्होंने किसानों से कहा कि यदि उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वे तुरंत इस बारे में उन्हें सूचित करें ताकि उसका समाधान किया जा सके.
ये भी पढ़ें- सोहना में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश और दो पुलिसकर्मी हुए घायल
उन्होंने कहा कि शुरुआत में जो भी किसानों की ओर से समस्या बताई गई थी उनका तुरंत समाधान करवा दिया गया. किसान अपनी धान और बाजरे की फसल को सुखाकर अनाज मंडी में लाएं ताकि उन्हें बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर जाकर अपनी धान व बाजरा की फसल को बेचने के लिए सप्ताह का चयन कर सकते हैं, जिसके बाद विभाग की ओर से खरीद के लिए उन्हें निश्चित तारीख का मैसेज भेजा जाएगा. उसके बाद किसान अपनी फसल लेकर अनाज मंडी पहुंचे और गेट पास कटवाए, इसके बाद उनकी फसल को तुरंत खरीदा जाएगा. सरकार का प्रयास है कि किसानों को अनाज मंडी में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें और किसानों की फसल की खरीद जल्द से जल्द हो.
ये भी पढ़ें- सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में लैदर फैक्ट्री में लगी आग