ETV Bharat / city

थप्पड़ कांड: सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह को भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव के बीच हुए थप्पड़ कांड मामले में नया मोड़ आया है. अब सोनाली फोगाट ने मार्किट सचिव सुल्तान सिंह को पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा है.

sonali phogat Defamation notice
sonali phogat Defamation notice
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:00 AM IST

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट लगातार सुर्खियों में हैं. कुछ महीने पहले सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में खूब हंगामा हुआ था. वहीं पिछले महीने एक बीजेपी कार्यकर्ता ने भी सोनाली फोगाट पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे.

अब सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव के बीच हुए थप्पड़ कांड में नया मोड़ आ गया है. सोनाली फोगाट ने अब सुल्तान सिंह को पांच करोड़ रु का मानहानि का नोटिस भेजा है. इसको लेकर अब एक महीने में सुल्तान सिंह को जबाव दाखिल करना होगा. वहीं सुल्तान सिंह व सोनाली फोगाट के मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह को भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस

कोर्ट द्वारा सोनाली फोगाट की जमानत याचिका को बरकरार रखने के फैसले के बाद अब सोनाली फोगाट ने कड़ा रुख आख्तियार किया है. सोनाली फोगाट ने अपने अधिवक्ता दिलीप जाखड़ के माध्यम से मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है. अधिवक्ता दिलीप जाखड़ ने बताया कि सुल्तान सिंह को 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

उन्होंने बताया कि उन्हें 30 दिन के भीतर इसका जवाब देना होगा. अधिवक्ता ने कहा कि अगर वे जवाब नहीं देते हैं तो उसके बाद में कोर्ट में केस दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि दावे में मेंटल टेंशन, फाइनेंशियल लॉस, रेपुटेशन को ठेस पहुंचाना सहित कई पॉइंट्स दिए गए हैं.

बता दें कि, हिसार के बालसंमद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था. इस मामले में सुल्तान सिंह और सोनाली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. महिला आयोग के सामने सोनाली फोगाट ने घटना संबंधी दस्‍तावेज और कुछ अन्‍य चीजें पेश की थी. इसमें एक ऑडियो भी थी.

आरोप लगाया गया कि इस ऑडियो में सोनाली फोगाट के बारे में सुल्‍तान सिंह ने कुछ आपत्तिजनक बातें बोली हुई थी. इसके बाद पंचकूला में सुनवाई भी हुई थी. इस मामले में बिणैण खाप की पंचायत भी हुई थी जिसमें सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखा था. हालांकि सोनाली फोगाट को भी पंचायत ने बुलाया था. इसके बाद पंचायत ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- योगेश्वर दत्त को भूपेंद्र हुड्डा की नसीहत, बोले- खिलाड़ी का काम राजनीति करना नहीं

हिसार: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट लगातार सुर्खियों में हैं. कुछ महीने पहले सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को थप्पड़ों और चप्पलों से पीटा था. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में खूब हंगामा हुआ था. वहीं पिछले महीने एक बीजेपी कार्यकर्ता ने भी सोनाली फोगाट पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे.

अब सोनाली फोगाट और मार्केट कमेटी सचिव के बीच हुए थप्पड़ कांड में नया मोड़ आ गया है. सोनाली फोगाट ने अब सुल्तान सिंह को पांच करोड़ रु का मानहानि का नोटिस भेजा है. इसको लेकर अब एक महीने में सुल्तान सिंह को जबाव दाखिल करना होगा. वहीं सुल्तान सिंह व सोनाली फोगाट के मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई जनवरी में होगी.

सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह को भेजा पांच करोड़ का मानहानि का नोटिस

कोर्ट द्वारा सोनाली फोगाट की जमानत याचिका को बरकरार रखने के फैसले के बाद अब सोनाली फोगाट ने कड़ा रुख आख्तियार किया है. सोनाली फोगाट ने अपने अधिवक्ता दिलीप जाखड़ के माध्यम से मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है. अधिवक्ता दिलीप जाखड़ ने बताया कि सुल्तान सिंह को 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

उन्होंने बताया कि उन्हें 30 दिन के भीतर इसका जवाब देना होगा. अधिवक्ता ने कहा कि अगर वे जवाब नहीं देते हैं तो उसके बाद में कोर्ट में केस दाखिल करेंगे. उन्होंने बताया कि दावे में मेंटल टेंशन, फाइनेंशियल लॉस, रेपुटेशन को ठेस पहुंचाना सहित कई पॉइंट्स दिए गए हैं.

बता दें कि, हिसार के बालसंमद में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह की पिटाई की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था. इस मामले में सुल्तान सिंह और सोनाली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. महिला आयोग के सामने सोनाली फोगाट ने घटना संबंधी दस्‍तावेज और कुछ अन्‍य चीजें पेश की थी. इसमें एक ऑडियो भी थी.

आरोप लगाया गया कि इस ऑडियो में सोनाली फोगाट के बारे में सुल्‍तान सिंह ने कुछ आपत्तिजनक बातें बोली हुई थी. इसके बाद पंचकूला में सुनवाई भी हुई थी. इस मामले में बिणैण खाप की पंचायत भी हुई थी जिसमें सुल्तान सिंह ने अपना पक्ष रखा था. हालांकि सोनाली फोगाट को भी पंचायत ने बुलाया था. इसके बाद पंचायत ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- योगेश्वर दत्त को भूपेंद्र हुड्डा की नसीहत, बोले- खिलाड़ी का काम राजनीति करना नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.