हिसार: सोनाली फोगाट की मौत को आज 4 दिन हो चुके हैं. सोनाली के परिजनों द्वारा सोनाली मर्डर की सीबीआई जांच की मांग लगातार की जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी परिवार से लिखित में देने की बात कही थी. इसके बाद सोनाली की मौत की सीबीआई जांच कराने को लेकर उनके परिवार के लोग आज चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल से मिलने पहुंचा है. सीएम से मिलकर सोनाली के घरवाले लिखित में सीबीआई जांच की मांग का पत्र सौंपेंगे.
सोनाली के परिजनों की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि अगर परिजन लिखित में देंगे तो जिस तरह से जांच करवाने के लिए कहेंगे वैसे ही जांच करवाई जाएगी. इसको लेकर शुक्रवार को परिजनों ने कहा था कि सब अंतिम संस्कार के बाद आपस में बातचीत करके फैसला लेंगे कि कैसे जांच को आगे बढ़ाया जाए. परिजनों ने शनिवार को फैसला लिया कि वह मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में मिलेंगे और सीबीआई से इस मामले की जांच करवाने के लिए लिखित में मुख्यमंत्री को निवेदन देंगे. परिजन सोनाली के शव को लेने के लिए गोवा गए थे तभी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. सोनाली के घरवालों के साथ सोनाली की 15 साल की बेटी यशोधरा भी शामिल है.
गोवा में आईजीपी की प्रेस वार्ता के बाद सोनाली फोगाट के भतीजे मनेंद्र फोगाट ने कहा कि जिस प्रकार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ड्रग्स देने की बात सामने आई है और सीसीटीवी फुटेज के बारे में बात की गई है, उससे इस बात का शक उन्हें पहले से ही था कि उन्हें सोनाली को ड्रग्स दिलया गया है. मनेंद्र ने कहा कि 13 कैमरे डिस्को बार में लगे हुए थे सभी की जांच होगी तो और भी खुलासा हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जिस भी तरह की जांच परिवार चाहेगा वो करवाई जायेगी. मनेंद्र ने कहा कि वह प्रॉपर्टी विवाद को लेकर ही आगे बढ़ रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी और भी खुलासे होते जायेंगे.
ये भी पढ़ें- Sonali Phogat Murder Case में जांच करने हरियाणा जायेगी गोवा पुलिस