हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा के एक क्लब में मौत (Sonali Phogat murder case) हो गई थी. उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. हत्या वाले दिन से ही सोनाली का परिवार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है. एक बार फिर सोनाली की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है.
यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया है. इसके अलावा यशोधरा ने अपनी मांग के लिए #justiceforsonali भी शुरू किया है. इससे पहले सोनाली की बेटी यशोधरा सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुकी हैं. यशोधरा के साथ उनकी मौसी और सोनाली की बहन, सोनाली के जीजा अमन पुनिया और सोनाली के भाई रिंकू ढाका भी मौजूद थे. यशोधरा इससे पहले सोशल मीडिया पर नहीं थीं. उन्होंन इसी महीने सितंबर में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है.
सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच करने के लिए गोवा पुलिस पुलिस की टीम पिछले 6 दिन से हरियाणा में है. गोवा पुलिस ने सोमवार को भी गुरुग्राम (Goa Police team in gurugram) में सोनाली के फ्लैट की छानबीन की. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के फ्लैट में मिले दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस गुरुग्राम कोर्ट भी पहुंची. रविवार को गोवा पुलिस को सोनाली के फ्लैट से कुछ दस्तावेज भी मिले थे. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान के बैंक अकाउंट की भी जानकारी ले चुकी है.