फतेहाबाद: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष लामबंद होना शुरू हो गया है. इसकी झलक फतेहाबाद सम्मान दिवस रैली (Samman Diwas Rally In Fatehabad) में देखने को मिली. इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की सम्मान दिवस रैली में कई पार्टियों के दिग्गज जुटे. ओम प्रकाश चौटाला के न्यौते पर रैली में भाग लेने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के अरविंद सावंत, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और माकपा नेता सीताराम येचुरी पहुंचे. तीसरे मोर्चे की झलक देते सभी नेताओं ने मंच साझा किया और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान सीताराम येचुरी ने भाजपा की तुलना राक्षसों से कर दी.
फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली को संबोधित करते हुए सीताराम येचुरी ने बीजेपी की तुलना राक्षसों (Sitaram Yechury Comment On BJP) से करते हुए कहा कि भाजपा वाले आज देश में अमृतकाल आने का दावा करते हैं. समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला था तो उस पर सबसे पहले राक्षसों ने कब्जा कर लिया था. उसके बाद देवताओं को युद्ध करके राक्षसों से वह अमृत वापस लेना पड़ा (Sitaram Yechury Demon Comment) था. आज भी देशवासियों को उसी तरह भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में केरल इकलौता ऐसा राज्य है जहां सीपीआई की सरकार और केरल की जनता ने अपने राज्य में भाजपा के एक भी विधायक को जीतने नहीं दिया.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरे मोर्चे के लिए ताकत दिखाने के लिए आईएनलडी ने ताऊ देवी लाल की जयंती के मौके पर फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली आयोजित की थी. इस रैली में देशभर के कई राज्यों के नेताओं ने शिरकत की. हालांकि इस रैली में कांग्रेस का कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ. हरियाणा में इनोलो और कांग्रेस के बीच टक्कर होती रही है लेकिन इनेलो ने कहा है कि बीजेपी को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सत्ता से बाहर रखने के लिए वह अब कांग्रेस से हाथ मिलाने को भी तैयार है. इनेलो हरियाणा में सबसे मजबूत पार्टियों में से एक थी और फिलहाल ये पार्टी राज्य में अपने अस्तित्व के लिए लड़ रही है ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी के पास हरियाणा विधानसभा में सिर्फ एक विधायक है.