हिसार: कोरोना काल के बीच हरियाणा में बीजेपी पार्टी ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया, पंचकूला के मंच से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री रत्नलाल कटारिया, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन ने लोगों संबोधित किया.
वहीं इस दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने अपने निवास स्थान पर डिजिटल माध्यम से वर्चुअल रैली में मौजूद नेताओं का संबोधन सुना. इस दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि केंद्र सरकार का एक साल पूरा होने पर इस रैली का आयोजन किया गया था.
रैली में पिछले एक वर्ष में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यो को जन जन तक पहुंचाया गया है, कोरोना महामारी के समय सरकार ने 20 लाख करोड़ रूपये का पैकेज जारी कर एक चुनौती को अवसर में बदल दिया. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को इस बारे में रैली में विस्तार से जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए: सरकारी अस्पताल में इस्तेमाल ना होने वाले वेंटिलेटर्स दिए जाएं प्राइवेट अस्पतालों को- विज