हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मॉडल संस्कृति स्कूल शिक्षा क्षेत्र की आबोहवा को बदल कर रख देंगे.
डिप्टी स्पीकर ने किया स्कूल का उद्घाटन
बता दें कि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने शिक्षा अधिकारियों की मांग पर विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करवाने की भी घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया. रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आमजन के मन में ये अवधारणा है कि सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा मिलती है, लेकिन गंगवा के राजकीय स्कूल ने इस अवधारणा को बदल कर रख दिया है.
'शिक्षा के क्षेत्र में आएगा बदलाव'
उन्होंने बताया कि गंगवा की प्राथमिक पाठशाला में 600 बच्चे जबकि छठी से 12वीं के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 1150 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. प्रसन्नता की बात ये है कि इस स्कूल में 50 प्रतिशत संख्या लड़कियों की है. उन्होंने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है जबकि यहां के अनेक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रदेश सरकार ने मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की सराहनीय पहल की है. इसके लिए उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में निजी स्कूलों से भी अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा विद्यार्थियों को मिलेगी, जिससे अभिभावकों का शिक्षा पर होने वाला खर्च कम होगा.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर को साढ़े 78 करोड़ रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
इन स्कूलों में बच्चों को हिंदी के साथ अंग्रेजी माध्यम की सीबीएससी प्रणाली से शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे. यहां गरीबों के बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध होगी. शिक्षा अधिकारियों की मांग पर डिप्टी स्पीकर ने स्कूल में शैड, ऑडिटोरियम, पानी की टंकी और लाइटों के लिखित प्रस्ताव देने को कहा ताकि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाए जा सकें.