हिसार: LSP संयोजक राजकुमार सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सितंबर में रथ यात्रा करने जा रही है, इस यात्रा को जन जागृति नाम दिया गया है. जो कि 90 विधानसभा से होकर गुजरेगी.
दलितों और पिछड़ों की अनदेखी
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी वोट तो दलितों और पिछड़ों के लेकर सत्ता में आती है लेकिन जब अधिकार देने की बात आती है तो इन्हें दरकिनार करके केवल अपनों को ही याद रखा जाता है. राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी में दलितों और पिछड़ों की अनदेखी किए जाने के वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी
बीजेपी पर लगाया आरोप
इतना ही नहीं सैनी ने बीजेपी पर हरियाणा में जातिवाद का जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जाति विशेष के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए वकीलों की फीस पर दो करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि पिछड़ा वर्ग आयोग के खाते से खर्च की गई है.