ETV Bharat / city

बीजेपी सरकार ने हमेशा की दलितों और पिछड़ों की अनदेखी: सैनी

एलएसपी संयोजक राजकुमार सैनी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.

राजकुमार सैनी
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:46 AM IST

हिसार: LSP संयोजक राजकुमार सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सितंबर में रथ यात्रा करने जा रही है, इस यात्रा को जन जागृति नाम दिया गया है. जो कि 90 विधानसभा से होकर गुजरेगी.

दलितों और पिछड़ों की अनदेखी
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी वोट तो दलितों और पिछड़ों के लेकर सत्ता में आती है लेकिन जब अधिकार देने की बात आती है तो इन्हें दरकिनार करके केवल अपनों को ही याद रखा जाता है. राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी में दलितों और पिछड़ों की अनदेखी किए जाने के वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी

क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी पर लगाया आरोप
इतना ही नहीं सैनी ने बीजेपी पर हरियाणा में जातिवाद का जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जाति विशेष के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए वकीलों की फीस पर दो करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि पिछड़ा वर्ग आयोग के खाते से खर्च की गई है.

हिसार: LSP संयोजक राजकुमार सैनी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सितंबर में रथ यात्रा करने जा रही है, इस यात्रा को जन जागृति नाम दिया गया है. जो कि 90 विधानसभा से होकर गुजरेगी.

दलितों और पिछड़ों की अनदेखी
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी वोट तो दलितों और पिछड़ों के लेकर सत्ता में आती है लेकिन जब अधिकार देने की बात आती है तो इन्हें दरकिनार करके केवल अपनों को ही याद रखा जाता है. राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी में दलितों और पिछड़ों की अनदेखी किए जाने के वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी

क्लिक कर देखें वीडियो

बीजेपी पर लगाया आरोप
इतना ही नहीं सैनी ने बीजेपी पर हरियाणा में जातिवाद का जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जाति विशेष के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलवाने के लिए वकीलों की फीस पर दो करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशि पिछड़ा वर्ग आयोग के खाते से खर्च की गई है.









लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संयोजक राजकुमार सैनी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने हिसार पहुंचे। कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद राजकुमार सैनी ने पत्रकारों से रूबरू हुए। 

राजकुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पार्टी सितंबर माह में बस रथ यात्रा करने जा रही है। यात्रा को जन जागृति नाम दिया गया है जो 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 

राजकुमार सैनी ने अन्य पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा। सैनी ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए 72 साल की राजनीति कमजोर रही है। सरकारों ने पिछड़ों पर केवल भाषण दिया है।

वहीं नोकरियों में दलितों की हिस्सेसरी हरियाणा में 12 रही। हरियाणा के 5 मुख्यमंत्री एक समाज से रहे। कांग्रेस और बीजेपी सरकार में कोई फर्क नहीं सभी ने पिछड़ों को अनदेखा किया है।

राजकुमार सैनी ने कहा कि जातिवाद ने देश को खोखला किया है। मुख्यमंत्रियों ने अपने लोगो को 55 प्रतिशत नोकरिया दे रखी है जिनकी जनसंख्या 10 प्रतिशत है।

52 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली जातियों को 10 से 11 प्रतिशत तक समेट दिया गया। जबकि सभी बिरादरियों का हिस्सा सुनिश्चिय किया जाना चाहिए।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के राग अलाप जा रहे है। किसान के उत्थान की बाते हो रही है। मनरेगा को सभी छोटे बड़े किसानों के साथ जोड़ने की आवश्यता थी। किसानों का उत्थान होता तो कर्ज माफी की आवश्यकता ही नहीं पड़ती। मजदूर की दोगुनी दिहाड़ी बनती। सरकार और किसान आधा आधा पैसा देते।

बीजेपी ने केंद्र में छटी बार सत्ता संभाली है जिसमें कई बार गठबंधन भी रहा है। दलित समाज के 75 प्रतिशत को 25 प्रतिशत हिस्सा मिला है। इसके बावजूद विरोध को कई बार झेला गया है। एक ही समाज के निताओं ने हरियाणा को दहन करवाया और राजकुमार सैनी को जिम्मेदार बताया।

हरियाणा सरकार ने हाई कोर्ट को आंकड़े दिए उनमें  28 प्रतिशत नोकरी जिन्होंने जाती बताई उनको और  69 हजार जाती छुपाने वालों को दी गई। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए। वह एक ही समाज से पाए गए।

सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50 से 55 प्रतिशत नॉकरियों का हिस्सा मुख्यमंत्रियों ने अपने समाज को दिया वहीं अन्य समाज को केवल भाषण सुनाए। 

वहीं लगातार बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में इन्हें अपनी असलियत पता लगेगी जब एक सिंट पर कई उम्मीदवार दावा करेंगे। उस वक्त इन्हें अपनी ओकात समझ आएगी।

बीजेपी ने भी चुनाव के लिए क्षेत्रवाद को ध्यान में रखते हुए नॉकरिया दी है।

नॉकरियों को लेकर राजकुमार ने कहा कि पीएचडी किए हुए युवाओं को भी चपरासी की नॉकरी करनी पड़ रही है।

नॉकरियों में पारदर्शिता को लेकर कहा कि एक अकैडमी से 14 बच्चे एचसीएस बन रहे है। उन्होंने कहा कि पेपर लीक घोटाला भी बीजेपी की सरकार में हुआ है।

जिन पैसों से पिछड़ा वर्ग के लोगो को वर्दी और वजीफा मिलना था उन पैसों को पिछड़ा वर्ग से आरक्षण छिनने के लिए सरकार वकीलों को दे रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.