हिसार: लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर हिसार से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां उकलाना में लॉकडाउन का उल्लंघन कर देर रात बाहर घूम रहे लोगों ने पूछताछ करने पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज एएसआई मनीष कुमार शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में लाया गया है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
पकड़ा गया आरोपी पैरोल पर आया है बाहर
पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि हांसी के मोठ लुहारी गांव का रहने वाला है. इस पर कई अन्य मुकदमें भी चल रहे थे और ये फिलहाल पैरोल पर बाहर आया हुआ था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार को आरपीएफ चौकी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा चैकिंग अभियान पर थे.
लॉकडाउन की पालना करवाने को लेकर की हत्या
इसी दौरान उकलाना के सिगनल के पास पांच लोग बैठे हुए मिले, जो कि लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे थे. मनीष कुमार ने उनसे पूछताछ की तो इसी दौरान एक युवक ने मनीष कुमार पर गोली दाग दी. घायल को हिसार के उपचार के लिए लाने लगे तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में लाया गया है. पुलिस ने इस मामले में जनता के सहयोग से एक आरोपी को पकड़ लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हिसार के गांव सुलखनी में फंसा असम का परिवार
हिसार के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने घटना स्थल पर दौरा किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उकलाना में लॉकडाउन का पालन करवाने के दौरान मनीष कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मोठ लुहारी निवासी एक युवक का काबू किया है. उन्होंने बताया कि अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपी पर पहले से कई मुकदमें दर्ज थे, वह जेल से पैरोल पर बाहर आया हुआ था.