ETV Bharat / city

हिसार: PWD ने म्यूजियम के लिए मांगा 35 करोड़ रुपये का और बजट - Rakhigarhi Museum Hisar news

राखी गढ़ी साइट पर निर्माणाधीन म्यूजियम के लिए लोक निर्माण विभाग ने सरकार से 35 करोड़ रुपये का और बजट मांगा है. फिलहाल साइट पर 25 करोड़ की लागत से आधुनिक म्यूजियम, कैफे हाउस व रेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

Hisar
Hisar
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 8:26 PM IST

हिसार: विश्व धरोहरों में शामिल राखी गढ़ी साइट पर निर्माणाधीन म्यूजियम के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सरकार से 35 करोड़ रुपये का और बजट मांगा है. अधिकारियों की मानें तो 23 करोड़ म्यूजियम के लाइट, सिस्टम व 12 करोड़ रुपये फिनिशिंग पर खर्च किए जाएंगे. फिलहाल साइट पर 25 करोड़ की लागत से आधुनिक म्यूजियम, कैफे हाउस व रेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 'सेल्फी विद आत्मनिर्भर बेटियां' अभियान से मिली महिलाओं को पहचान

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रण सिंह ने बताया कि हमने म्यूजियम में होने वाली फिनिशिंग व डिजाइनिंग के लिए पुरातत्व विभाग को एक पत्र लिखा है, ताकि विभाग के साथ बैठक कर आगे होने वाले कार्यों के लिए निर्णय लिया जा सके और म्यूजियम के काम को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- करनाल से पानीपत जा रहे ऑटो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत और 14 घायल

राखी गढ़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनने वाले इस म्यूजियम से प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही गांव व आसपास के क्षेत्र को भी उसी स्तर पर विकसित किया जाएगा. इस म्यूजियम में राखी गढ़ी खुदाई के दौरान मिले मानव कंकाल, पुराने समय के आभूषण, सोने के मनके, मिट्टी की चूड़ियां, मनकों की माला, फियांस की चूड़ियां, माथे की बिंदी, सिंदूर दानी, अंगूठी, कानों की बालियां मिट्टी के बर्तन, पत्थर के मनके, हाथी के दांत, उस समय के औजार सहित अनेक रोचक चीजें म्यूजियम में रखी जाएंगी. इन्हें देखने के लिए विदेशों से पर्यटक आएंगे.

हिसार: विश्व धरोहरों में शामिल राखी गढ़ी साइट पर निर्माणाधीन म्यूजियम के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सरकार से 35 करोड़ रुपये का और बजट मांगा है. अधिकारियों की मानें तो 23 करोड़ म्यूजियम के लाइट, सिस्टम व 12 करोड़ रुपये फिनिशिंग पर खर्च किए जाएंगे. फिलहाल साइट पर 25 करोड़ की लागत से आधुनिक म्यूजियम, कैफे हाउस व रेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 'सेल्फी विद आत्मनिर्भर बेटियां' अभियान से मिली महिलाओं को पहचान

लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रण सिंह ने बताया कि हमने म्यूजियम में होने वाली फिनिशिंग व डिजाइनिंग के लिए पुरातत्व विभाग को एक पत्र लिखा है, ताकि विभाग के साथ बैठक कर आगे होने वाले कार्यों के लिए निर्णय लिया जा सके और म्यूजियम के काम को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें- करनाल से पानीपत जा रहे ऑटो की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत और 14 घायल

राखी गढ़ी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनने वाले इस म्यूजियम से प्रदेश सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही गांव व आसपास के क्षेत्र को भी उसी स्तर पर विकसित किया जाएगा. इस म्यूजियम में राखी गढ़ी खुदाई के दौरान मिले मानव कंकाल, पुराने समय के आभूषण, सोने के मनके, मिट्टी की चूड़ियां, मनकों की माला, फियांस की चूड़ियां, माथे की बिंदी, सिंदूर दानी, अंगूठी, कानों की बालियां मिट्टी के बर्तन, पत्थर के मनके, हाथी के दांत, उस समय के औजार सहित अनेक रोचक चीजें म्यूजियम में रखी जाएंगी. इन्हें देखने के लिए विदेशों से पर्यटक आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.