हिसार: ओलंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह के बाद अब एक और भारतीय बॉक्सर प्रोफेशनल बॉक्सिंग अपने जौहर दिखाने के लिए तैयार है. हरियाणा के हिसार के रहने वाले और राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन सुरेश कुमार प्रोफेशनल बॉक्सिंग में कदम रख चुके हैं.
फरवरी में न्यूजीलैंड में उनकी फाइट पाकिस्तान के प्रोफेशनल बॉक्सर मोहम्मद बिलाल के साथ होनी है. इसके लिए काफी सुरेश कुमार काफी उत्साहित हैं. वहीं इस फाइट पर पूरी दुनिया के बॉक्सिंग क्लब्स की निगाहें भी हैं.
बॉक्सर होने के साथ-साथ सुरेश कुमार भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वह तमाम भारतीय सीमाओं के साथ-साथ लेह में भी तैनात रह चुके हैं. इसके बावजूद वे अपनी बॉक्सिंग ही जारी रखे हुए हैं. अब तक सुरेश 3 फाइट्स लड़ चुके हैं और उन्होंने इन तीनों में जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़िए: दादरी के 'ओल्ड बॉय' की फिटनेस देख छूट जाएंगे आपके पसीने
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सुरेश कुमार ने बताया कि वह पिछले 11 साल से बॉक्सिंग कर रहे हैं और साल 2018 में उन्होंने प्रोफेशनल शुरू की है. उन्होंने हिसार में रहते हुए ही बॉक्सिंग शुरू की थी. वे बॉक्सिंग में अब तक कई राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं. सेना में आने के बाद भी उन्होंने अपनी बॉक्सिंग जारी रखी.
अपनी बॉक्सिंग को लेकर सुरेश कुमार ने लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्यकांत खंडेलवाल का खासतौर पर धन्यवाद किया. सुरेश कुमार कहते हैं कि लेफ्टिनेंट कर्नल सूर्यकांत खंडेलवाल ने उनकी बॉक्सिंग को जारी रखने में उन्हें प्रोत्साहित किया जिसके बल पर वे अपनी बॉक्सिंग को जारी रख पाए.
पाकिस्तान के प्रोफेशनल बॉक्सर मोहम्मद बिलाल से फाइट के बारे में बात करते हुए सुरेश कहते हैं कि वे इस मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं और इसके लिए वह मेहनत कर तैयारी भी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी दबाव में नहीं है क्योंकि अपनी तैयारी को देखते हुए इस मैच में जीत के लिए आश्वस्त हैं. सुरेश कुमार ने बताया विजेंद्र सिंह से भी उन्होंने कई गुर सीखे हैं.
ये भी पढ़िए: सिरसा में रैन बसेरों पर लटके ताले, ठिठुरती ठंड में फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब
सुरेश कुमार ने आगे कहा कि भारतीय बॉक्सर और पहलवान बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आज उन्हें दुनिया में बेहतरीन खिलाड़ियों के तौर पर जाना जाता है. भारतीय बॉक्सर और पहलवान ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी भारतीय बॉक्सर और पहलवानों का जलवा पूरी दुनिया में कायम होगा.