हिसार: नारनौंद में जेई और एएलएम के खिलाफ की गई एफआईआर और निलंबन के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दोनों कर्मचारियों पर गलत एफआईआर और निलंबन किया गया है. वहीं, मांगों को लेकर नारनौंद उपमण्डल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
राज्य व यूनिट के साथियों ने पुलिस मुकद्दमा रद्द करवाने के हांसी पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा. विरोध प्रदर्शन में सीटी, सब अरबन हांसी, मुंढाल, उमरा, सिसाय के पदाधिकारियों नें हिस्सा लिया.
हरियाणा पावर कारपोरेशन यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष सूबे सिंह कादियान ने कहा कि बिजली निगम मैनेजमेंट लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहा है. कर्मचारियों को चार्जशीट किया जा रहा है. मामूली दोष पर निलंबन किया जा रहा है. बिजली निगम मुख्य प्रबंधक शत्रु कपूर बिजली निगम को पिछले 3 सालों से मुनाफे में बता रहे हैं. ऐसा सब इन कर्मचारियों की मेहनत के बलबूते पर ही संभव हुआ है.
उन्होंने कहा कि यूनियन मैनजमेंट को चेतावनी देना चाहती है कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान करें. नाजायज पुलिस मुकदमा व सस्पेंशन रद्द करें वरना इस बारिश और धान के सीजन में हरियाणा सरकार कर्मचारी आंदोलन को सहन नहीं कर पाएगी. बता दें कि बिजली विभाग में जेई भ्रमजीत और एएलएम रविन्द्र को सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: अजवाइन की खेती कर किसान कमा रहे मुनाफा, 6 महीने में डबल कमाई