हिसार: जून महीने की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें पूरे उत्तर भारत का तापमान काफी अधिक पहुंच जाता है. वहीं हिसार में जहां इस बार मई के महीने में गर्मी ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जून महीने के शुरुआती सप्ताह में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हिसार में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 7 डिग्री कम आंका गया. वहीं रात्रि का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में लोगों को लगातार गर्मी से राहत रहेगी.
कृषि मौसम वेधशाला चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन लाल खिचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा से पास कर रहा है. इस विक्षोभ के कारण हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि इस बारिश से तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम हुआ है, अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं रात्रि तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- हिसार से रेल सेवा शुरू, गोरखपुर के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन
वहीं आगामी मौसम को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अरब सागर में बन रहे निसर्ग तूफान का असर भी हरियाणा में देखा जा सकता है. इस तूफान की नमी युक्त हवाएं यहां पहुंचेंगी और पश्चिमी विक्षोभ भी होकर गुजरेगा. इस कारण 4 जून देर रात्रि और 5 जून को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना देखी जा रही है. किसानों को कृषि संबंधी सलाह देते हुए डॉक्टर मदन लाल ने कहा कि अधिकतर किसानों ने कपास और नरमा की बिजाई कर ली है. उन्हें सलाह दी जाती है कि ऐसे में किसान अपनी फसलों में पानी खड़ा ना होने दें, इसके बाद मौसम के अनुरूप निराई गुड़ाई करें.