हिसार: आदमपुर में महिला टीचर के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. एक सरकारी अध्यापक पर महिला टीचर के साथ चलती गाड़ी में छेड़खानी कर मोबाइल छीनने, कपड़े फाड़ने व चाकू मारने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी अधयापक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सरकारी अध्यापक द्वारा छेड़खानी करने पर पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह भट्टूकलां के सरकारी स्कूल की अध्यापिका हैं और आदमपुर से भट्टूकलां रोज आती जाती हैं.
ये भी पढ़ें- बीमार मां का इलाज कराने के लिए युवक ने साथियों के साथ मिलकर की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी अध्यापक के साथ भट्टूकलां से आदमपुर आ रही थी. आरोपी अध्यापक ने चलती गाड़ी में छेड़खानी की और मोबाइल छीन लिया. जब महिला टीचर ने मोबाइल लेने की कोशिश की तो उसने महिला के हाथ पर चाकू से वार कर दिए.
पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी जान बचाने के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी और पुलिस को सूचित किया. शिक्षिका ने बताया कि अध्यापक ने ये बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस ने पीड़ित टीचर की शिकायत पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ धारा 323, 354, 354ए, 354बी, 324, 379बी व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अंबाला में नाबालिग के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज