हिसार: मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने हिसार पहुंचे. सीम ने कहा कि बैठक में नगर निकाय चुनाव पर भी विचार किया गया. साथ ही गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने पर भी सभी पदाधिकारियों से से सुझाव मांगे गये हैं. इन सब सुझावों पर चुनाव समिति की बैठक में विचार किया जाएगा. इस मौके पर मनोहर लाल ने पहली बार अपने बागी सांसद अरविंद शर्मा के बयान पर भी जवाब दिया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अरविंद शर्मा के काम को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वो सरकार में नहीं हैं. वो सरकार में होते तब पता चलता कि काम कैसे और कितने समय में होता है. अरविंद शर्मा रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर सरकार से नाराज हैं. उनके निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं. 26 मई को एक बार फिर अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाते हुए मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम खट्टर पर जातीय भावना के साथ काम करने का आरोप लगाया था. इससे पहले 22 मई को पहरावर गांव में हुई परशुराम जयंती के मौके पर उन्होंने बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर को मूर्ख तक कह डाला था.
जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी तो उन्होंने अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि अनुसार न्याय करने की शपथ ली थी. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शपथ का उल्लंघन किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बड़ा दिल दिखाना होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामले में दखल देना चाहिए. अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद.
हरियाणा के हिसार जिले में बीजेपी की दो दिवसीय (BJP meeting in Hisar) मीटिंग शनिवार को खत्म हो गई. शनिवार की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बैठक में मनोहर लाल के अलावा हरियाणा बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसदों ने हिस्सा लिया. कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज, कृष्णपाल गुज्जर, भूपेंद्र यादव , प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार में मौजूद रहे.